यूपी में कई जिलों के बदले गए जिलाधिकारी, जानिए अपने जिले का हाल, देखें लिस्ट...

 District Magistrates of many districts have been changed in UP, know the condition of your district, see the list...
 
यूपी में कई जिलों के बदले गए जिलाधिकारी, जानिए अपने जिले का हाल, देखें लिस्ट...
 


UP IAS Officer Transfer: प्रदेश को सुदृढ़ और सुव्यवस्थित ठंग से चलाने के लिए योगी सरकार लगातार नए नए हथकंडे अपना रही है। योगी आदित्यनाथ प्रदेश को अपराध व अपराधियों से मुक्त करने में लगे हुए हैं। जिसके लिए तमाम तरह के ऑपरेशन चलाये जा रहे हैं। इसी कड़ी में योगी सरकार ने कई जिलों के जिलाधिकारी और सीडीओ का तबादला किया है।

आपको बता दें कि सुल्तानपुर, महाराजगंज, फतेहपुर, बरेली, झांसी व बाराबंकी के जिलाधिकारी का ट्रांसफर किया गया है। 2011 बैच के आईएएस रविन्द्र कुमार -।। को झांसी के डीएम पद से हटाकर बरेली जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। 2013 बैच के आईएएस सतेंद्र कुमार को महाराजगंज से हटाकर बाराबंकी का जिलाधिकारी बनाया गया है।

2013 बैच के अविनाश कुमार बाराबंकी से झांसी के डीएम नियुक्त हुए हैं। 2015 बैच के आईएएस अनुनय झा नगर आयुक्त मथुरा से महाराजगंज का जिलाधिकारी बनाये गये है। बलिया के सीडीओ आईएएस प्रवीण वर्मा को बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है।

यूपी में कई जिलों के बदले गए जिलाधिकारी, जानिए अपने जिले का हाल, देखें लिस्ट...

डिस्क्लेमर


इंडिया ट्रेंडिंग न्यूज़ एक वैबसाइट पोर्टल है । यह पोर्टल लोकल खबरों के साथ-साथ राजनीति, अपराध, मनोरंजन, व्यापार और खेल के तमाम खबरों को दिखाता है।


हम प्रत्येक खबरों को सच्चाई के साथ आपके सामने प्रस्तुत करते हैं। 

हमारा उद्देश्य यह है कि हम आपके क्षेत्र से जुड़े हर मुद्दों को अपने पोर्टल के माध्यम से आप तक पहुचाएं।


Disclaimer 


India Trending News is a website portal. 

This portal shows all the news of politics, crime, entertainment, business and sports along with local news.

We present each and every news to you with the truth. 

Our aim is to reach you every issue related to your area through our portal.