High Profile Sex Racket: यूपी में सेक्स रैकेट करती पकड़ी गई विदेशी लड़कियां, थाई मसाज के नाम पर चल रहा था गोरखधंधा, देखें विडियो...
Lucknow Sex Racket: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने आज सुबह छापेमारी की।
इस छापेमारी में फ्लैट से विदेशी लड़कियां और पुरुष पकड़े गए हैं। सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस को मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है।
बता दें कि मेदांता अस्पताल के पास अलकनंदा एनक्लेव के फ्लैट में विदेशी महिलाओं का सेक्स स्कैंडल चल रहा था। लगातार आवाजाही और संदिग्ध गतिविधियों को देखकर पड़ोसियों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को इसकी खबर दी। सूचना के आधार पर आज सुबह दल-बल के साथ पुलिस फोर्स फ्लैट में दाखिल हुई तो वहां हड़कंप मच गया।
पुलिस को कमरे में लड़के और लड़कियां अपत्तिजनक हालत में मिले। जिसके बाद मौके से तीन विदेशी लड़कियों और दो विदेशी पुरुषों को हिरासत में लिया गया।फ्लैट में पकड़ी गईं लड़कियां थाईलैंड और नेपाल की बताई जा रही हैं।
आरोप है कि पकड़ी गई लड़कियां स्पा सेंटर की सर्विस देने के नाम पर सेक्स रैकेट चला रही थीं। देर रात तक यहां पर लोगों का आना-जाना लगा रहता था। कई बार नशेबाजी को लेकर विवाद की भी स्थिति बन जाती थी।
मामले में पुलिस ने बताया कि अपार्टमेंट में सेक्स रैकेट चलने की सूचना पर छापेमारी की गई थी। अभी जांच चल रही है। तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पासपोर्ट और वीजा की भी जांच कराई जा रही है।
वहीं, घटना के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें कुछ लड़के और लड़कियां मुंह छिपाते हुए नजर आ रहे हैं। आसपास पुलिस बल की मौजूदगी है। एक वीडियो में पकड़े गए लोगों को पुलिस की गाड़ी में बैठते हुए दिखाया गया है।
लखनऊ: अलखनंदा एन्क्लेव अपार्टमेंट के फ्लैट में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, थाई मसाज के नाम पर चल रहा था गोरख धंधा, विदेशी लड़कियां पकड़ी गईं#Lucknow #SexRacket #LucknowNews #viralvideo pic.twitter.com/OwvlwMtcyC
— India Trending News (@IndiaTrendingN) September 19, 2023
डिस्क्लेमर
इंडिया ट्रेंडिंग न्यूज़ एक वैबसाइट पोर्टल है । यह पोर्टल लोकल खबरों के साथ-साथ राजनीति, अपराध, मनोरंजन, व्यापार और खेल के तमाम खबरों को दिखाता है।
हम प्रत्येक खबरों को सच्चाई के साथ आपके सामने प्रस्तुत करते हैं।
हमारा उद्देश्य यह है कि हम आपके क्षेत्र से जुड़े हर मुद्दों को अपने पोर्टल के माध्यम से आप तक पहुचाएं।
Disclaimer
India Trending News is a website portal.
This portal shows all the news of politics, crime, entertainment, business and sports along with local news.
We present each and every news to you with the truth.
Our aim is to reach you every issue related to your area through our portal.