Mirzapur News: मिर्ज़ापुर में बोरिंग से पानी की जगह निकल रही आग, वीडियो वायरल...

 
mirzapur videos, mirzapur viral video, mirzapur news, mirzapur hindi news, mirzapur video, mirzapur trending news, mirzapur boring fire video, mirzapur fire video, fire video viral, mirzapur fire video viral, mirzapur hindi news, mirzapur viral video, boring se nikal rhi aag, pani ki boring se nikal rhi aag, mirzapur news in hindi

SDM ने किया मौका मुआयना, लोगों को बोरिंग से दूर रहने की हिदायत दी

Mirzapur news in hindi: बहुती गांव में सिंचाई के लिए कराई गई बोरिंग से पानी की जगह ज्वलनशील गैस निकल रही है। पेट्रोलियम पदार्थ की गंध आ रही है। सूचना मिलने पर मड़िहान एसडीएम के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

गैस की पुष्टि के लिए बोरिंग के मुंह के पास माचिस की तीली जलाई तो आग जलने लगी। बोरिंग से ग्रामीणों को दूर रहने की हिदायत दी गई। एसडीएम युगांतर त्रिपाठी ने बताया कि दो दिन बाद तक अगर यही स्थिति रही तो अनुसंधान केंद्र से जांच कराई जाएगी।


चार सौ फीट बोरिंग

थाना क्षेत्र अंतर्गत लहंगपर चौकी क्षेत्र के बहती गांव के हरिशंकर यादव ने फसलों की सिंचाई के साढ़े चार सौ फीट गहरी बोरिंग करवाई थी। बोरिंग से पानी तो नहीं निकला लेकिन गैस निकलने लगी। गैस निकलने की सूचना एसडीएम मड़िहान युगांतर त्रिपाठी को दी गई। एसडीएम ने बताया कि बोरिंग का निरीक्षण किया गया और किसान को बोर न ढकने के लिए कहा गया है, क्योंकि यदि ऐसे- ही सामान्य गैस होगी तो दो दिन में समाप्त हो जाएगी।


गैस निकलने की पुष्टि के लिए माचिस की तीली से बोरिंग के पास आग जलाई गई। बोर में कान लगा कर सुनने में कुछ पानी उबलने या बहने जैसी आवाज़ आती है। इस बारे में उच्चाधिकारियों- को अवगत कराया जाएगा। ग्रामीणों से कहां गया कि गैस के रिसाव से आग लगने की स्थिति बनती है तो फायर ब्रिगेड को सूचना करें। 


डिस्क्लेमर

इंडिया ट्रेंडिंग न्यूज़ एक वैबसाइट पोर्टल है । यह पोर्टल लोकल खबरों के साथ-साथ राजनीति, अपराध, मनोरंजन, व्यापार और खेल के तमाम खबरों को दिखाता है।
हम प्रत्येक खबरों को सच्चाई के साथ आपके सामने प्रस्तुत करते हैं। हमारा उद्देश्य यह है कि हम आपके क्षेत्र से जुड़े हर मुद्दों को अपने पोर्टल के माध्यम से आप तक पहुचाएं।