यूपी में NIA के छापा से मचा हड़कंप! वाराणसी,चंदौली समेत इन 8 जिलों में NIA की बड़ी छापेमारी... जानिए क्या हैं वजह...

NIA raid creates stir in UP! Major raids by NIA in these 8 districts including Varanasi, Chandauli... Know what is the reason...

 
यूपी में NIA के छापा से मचा हड़कंप! वाराणसी,चंदौली समेत इन 8 जिलों में NIA की बड़ी छापेमारी... जानिए क्या हैं वजह...
 

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि NIA की ये छापेमारी नक्सलियों को फंडिंग करने और उनको फिर से रिवाईव करने के मामले में हुई है।

नक्सल गतिविधियों से जुड़े एक मामले की जांच को लेकर भी यह कार्रवाई की जा रही है।

प्रदेश के कुल 8 जगहों पर सुबह से ही NIA की अलग-अलग टीमें जांच-पड़ताल में जुटी हुई हैं। इस बीच एक टीम देवरिया में जनवादी क्रांति दल के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. रामनाथ चौहान के घर पहुंची। आपको बता दें कि रामनाथ चौहान घोसी उपचुनाव में सपा का चुनाव प्रचार कर लौटे हैं। हालांकि, छापेमारी के वक्त वो घर पर मौजूद नहीं थे।

चन्दौली के सैयदराजा थाना अंतर्गत NIA की टीम ने सैयदराजा थाना के बगही कुंभापुर में छापेमारी की है। रोहित राय के घर में NIA की छापेमारी चल रही है। जो सुबह 4 बजे भोर से ही चल रही है।

 

एनआईए द्वारा आजमगढ़, देवरिया, वाराणसी, प्रयागराज और चंदौली में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 


वहीं वाराणसी के महामनापुरी कॉलोनी स्थित एक घर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार की सुबह छापा मारा। एनआईए की टीम घर में मौजूद एक छात्र संगठन से जुड़ी दो युवतियों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। जिस मकान में पूछताछ चल रही है। उधर सभी की आवाजाही रोक दी गई है।


इसके अलावा कुछ अन्य जगहों पर भी NIA की नजर है। नक्सल गतिविधियों से संबंधित जुड़े एक मामले में आगे की तफ्तीश के लिए जांच एजेंसी द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) सीपीआई (माओवादी) मामले के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, आज़मगढ़ और देवरिया जिलों में आठ स्थानों पर छापेमारी कर रही है।


वहीं NIA के अधिकारीयों ने मिडिया को कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है। मौके पर भारी मात्र में पुलिस फ़ोर्स तैनात है।

डिस्क्लेमर

इंडिया ट्रेंडिंग न्यूज़ एक वैबसाइट पोर्टल है । यह पोर्टल लोकल खबरों के साथ-साथ राजनीति, अपराध, मनोरंजन, व्यापार और खेल के तमाम खबरों को दिखाता है।


हम प्रत्येक खबरों को सच्चाई के साथ आपके सामने प्रस्तुत करते हैं।

हमारा उद्देश्य यह है कि हम आपके क्षेत्र से जुड़े हर मुद्दों को अपने पोर्टल के माध्यम से आप तक पहुचाएं जाए।

Disclaimer

India Trending News is a website portal.
This portal shows all the news of politics, crime, entertainment, business and sports along with local news.

We present each and every news to you with the truth.
Our aim is to reach you every issue related to your area through our portal.