UP News: योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला, महिला सशक्तिकरण के तहत चलेगा 'शक्ति दीदी' अभियान, अब यूपी की नारी बनेंगी और भी ज्यादा पावरफुल

 UP News: Big decision of Yogi Adityanath, 'Shakti Didi' campaign will run under women empowerment, now women of UP will become even more powerful.
 
UP News: योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला, महिला सशक्तिकरण के तहत चलेगा 'शक्ति दीदी' अभियान, अब यूपी की नारी बनेंगी और भी ज्यादा पावरफुल


 

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यूपी के सभी पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारी के साथ ऑनलाइन मीटिंग की। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के करीब 2700 अधिकारियों ने हिस्सा लिया। जिसमें एडीजी और आईजी लेवल के अधिकारी भी शामिल हुए।

उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि बैठक के दौरान कानून-व्यवस्था पर चर्चा की गई। आगामी त्योहार को लेकर भी चर्चा हुई है।

कमी मिलने पर पुलिस अफसरों की सेवा समाप्त होगी

उत्तर प्रदेश में अगले महीने से दोबारा महिला सशक्तिकरण अभियान चलेगा। इसको लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि हर जिले में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कड़ी तैयारी की जाए।

सभी जिलों के हर एक थाने, सर्किल और जोन में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर निगरानी की जाए। अगर किसी भी थाने में प्रभारी या फिर किसी की गलती पाई जाएगी तो उसकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी।

अब चलेगा 'शक्ति दीदी' अभियान

योगी आदित्यनाथ की इस हाईलेवल बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई कि अब महिला सशक्तिकरण अभियान और भी ज्यादा बेहतर तरीके से चलाया जाएगा। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थान पर गांव में जाकर 'शक्ति दीदी' अभियान के तहत महिलाओं को जागरूक और सशक्त बनाया जाएगा।

यह आदेश योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं। जिनका पालन करने के लिए अधिकारियों ने पूरी तैयारी कर ली है।

डिस्क्लेमर


इंडिया ट्रेंडिंग न्यूज़ एक वैबसाइट पोर्टल है । यह पोर्टल लोकल खबरों के साथ-साथ राजनीति, अपराध, मनोरंजन, व्यापार और खेल के तमाम खबरों को दिखाता है।


हम प्रत्येक खबरों को सच्चाई के साथ आपके सामने प्रस्तुत करते हैं। 

हमारा उद्देश्य यह है कि हम आपके क्षेत्र से जुड़े हर मुद्दों को अपने पोर्टल के माध्यम से आप तक पहुचाएं।


Disclaimer 


India Trending News is a website portal. 

This portal shows all the news of politics, crime, entertainment, business and sports along with local news.

We present each and every news to you with the truth. 

Our aim is to reach you every issue related to your area through our portal.