UP Police Recruitment 2023: पुलिस में SI और ASI के 921 पदों पर निकली भर्ती, 20% सीट महिलाओं के लिए आरक्षित

UP Police Recruitment 2023: Recruitment for 921 posts of SI and ASI in police, 20% seats reserved for women.

 
UP Police Recruitment 2023: Recruitment for 921 posts of SI and ASI in police, 20% seats reserved for women.

UP Police Recruitment 2023: यूपी पुलिस ने सिपाही के बाद अब SI (सब इंस्पेक्टर) और ASI (असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर) के 921 पदों पर भर्ती निकाली है। इसकी आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू होगी। इसमें महिलाओं के लिए 20% सीट आरक्षित रहेगी। यानी 185 पदों पर महिला अभ्यर्थी की भर्ती होगी। उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।


921 पदों की भर्ती में 268 पद सब इंस्पेक्टर (गोपनीय), 449 पद सहायक सब इंस्पेक्टर (लिपिक) और 204 पद सहायक सब इंस्पेक्टर (लेखा) के हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 28 जनवरी 2024 होगी। शुल्क समायोजन एवं आवेदन में संशोधन की अंतिम तारीख 30 जनवरी 2024 होगी। आवेदन शुल्क 400 रुपए निर्धारित किया गया है।


भर्ती के लिए 400 अंकों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण और कंप्यूटर टाइपिंग एवं आशुलिपि की परीक्षा होगी।

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र एक जुलाई, 2023 को 21 साल की आयु पूरी हो गई हो और 28 साल से अधिक न हुई हो।


इससे पहले, इसी हफ्ते यूपी पुलिस ने सिपाही के 60 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली थी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत हो चुकी है। आवेदन 16 जनवरी 2024 तक होगा। इस भर्ती में उम्मीदवारों की मांग पर आयु सीमा में 3 साल की छूट भी सरकार ने दी थी।