Varanasi News: वाराणसी में इस थाने पर तैनात सिपाही की मौत, पत्नी भी है लालपुर थाने पर कांस्टेबल

 
Varanasi latest news, hindi news, breaking news in hindi, varanasi news, varanasi news today, varanasi news live, varanasi samachar, varanasi trending news, varanasi latest news, varanasi hindi news, varanasi crime news, banaras news, varanasi today news, varanasi fast transport servise, varanasi new pariyojana, varanasi new ghat, varanasi new yojana, varanasi ki nayi yojana, varanasi news in hindi, varanasi crime news, varanasi police news, varanasi dm news

वाराणसी। कमिश्नरेट के कैंट थाने पर तैनात सिपाही केदारनाथ का बीमारी से निधन हो गया। कांस्टेबल केदारनाथ पुत्र भागीरथी निवासी मझगवां जनपद सोनभद्र के मूल निवासी थे और वाराणसी के कैंट थाने पर आरक्षी के पद पर तैनात थे।

बीमारी के कारण अर्दली बाजार के इंफिनिटी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। वहीं कल तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण इंफिनिटी अस्पताल से हेरिटेज अस्पताल वाराणसी में भर्ती कराया गया था। जहाँ उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।

केदारनाथ की धर्मपत्नी संगीता देवी भी कांस्टेबल हैं और लालपुर पांडेयपुर थाने पर तैनात हैं।