रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन होने वाली BHU की परीक्षा टली, छात्रों की मांग पर जारी हुआ आदेश
BHU exam to be held on the day of Ram Lalla's life consecration postponed, order issued on demand of students
Jan 20, 2024, 12:39 IST
Varanasi News: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां पूरे देश में उत्सव का माहौल है। वहीं बीएचयू में 22 जनवरी को होने वाली स्नातक, स्नातकोत्तर की सेमेस्टर परीक्षाओं को विश्वविद्यालय प्रशासन ने टाल दिया है। इस बारे में 19 जनवरी को परीक्षा नियंता कार्यालय की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है।
बता दें कि दो दिन पहले ही विश्वविद्यालय के छात्रों ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर परिसर में होने वाले आयोजन का हवाला देते हुए परीक्षा नियंता समेत अन्य अधिकारियों को ज्ञापन देकर इस दिन की परीक्षा को टालने की मांग की थी।
परीक्षा नियंता कार्यालय ने जो आदेश जारी किया है, उसमें यह बताया गया है कि परीक्षा की नई तिथि के बारे में विभागाध्यक्ष, संकायप्रमुख सहित अन्य अधिकारियों से बातचीत के बाद फैसला लिया जाएगा।