Varanasi Dev Deepawali 2023 Date: वाराणसी में कब मनाई जाएगी देव दीपावली?, एक बार फिर बदली तारीख

 Varanasi Dev Diwali 2023 Date: When will Dev Diwali be celebrated in Varanasi?, date changed once again
 
Varanasi Dev Deepawali 2023 Date: वाराणसी में कब मनाई जाएगी देव दीपावली?, एक बार फिर बदली तारीख
 

Varanasi Dev Deepawali 2023 Date: काशी के गंगा घाटों देव मंदिरों, कुण्डों- तालाबों में मनाया जाने वाले विश्व विख्यात देव दीपावली महोत्सव आयोजन करने के संदर्भ में एक बैठक का आयोजन पं. किशोरी रमण दूबे (बाबू महाराज) की अध्यक्षता में गंगा सेवा निधि के कार्यालय में किया गया। 


बैठक में सबकी सहमती से यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष पंचांग भेद के कारण 26 एवं 27, नवंबर को अलग-अलग दिन पंचांगों में कार्तिक पूर्णिमा देव- दीपावली का जिक्र है, किंतु देव- दीपावली के इतिहास में परंपराओं पर दृष्टि डालने पर यह प्रमाण मिलता है कि एक बार यह समस्या पूर्व काशी नरेश महाराज डॉ. विभूति नारायण सिंह के समय में तथा गंगा सेवा निधि के संस्थापक स्मृति शेष पं. सत्येंद्र मिश्रा के समय में आई थी।


उस समय उन दोनों महानुभावों ने विषय विशेष के विद्वानों से परामर्श के उपरांत उदया तिथि की पूर्णिमा जिस दिन पड़ती है, उसी दिन देव दीपावली का आयोजन करने का निर्णय लिया था एवं उसी दिन देव- दीपावली मनाई गई थी, जिस दिन प्रात: काल स्नान दान की पूर्णिमा है, उसी दिन सायं काल दीपदान की परंपरा घाटों एवं कुंडों- तालाबों पर है। जिस वर्ष भी 2 दिन कार्तिक पूर्णिमा पड़ी है, उसी दिन उदया तिथि को ही पूर्णिमा वाले दिन ही देव- दीपावली महोत्सव के आयोजन की परंपरा सुदृढ़ रही है।

Varanasi Dev Deepawali 2023 Date: वाराणसी में कब मनाई जाएगी देव दीपावली?, एक बार फिर बदली तारीख

आपको बता दें कि उदया तिथि में दूर-दूर से काशी में कार्तिक पूर्णिमा स्नान करने वाले स्नार्थियों, श्रद्धालुओं का गंगा स्नान भी प्रातः काल होता व सायं काल भगवती मां गंगा को दीपदान करके अपने गंतव्य को जाते हैं। शरद पूर्णिमा से लेकर कार्तिक पूर्णिमा तक कार्तिक मास पर्यंत आकाशदीप जलाने की भी परंपरा है। उसका भी समापन उदया तिथि की पूर्णिमा को ही होता है।


इस प्रकार से इस परंपरा को दृष्टिगत रखते हुए सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी काशी में देव दीपावली महोत्सव एवं श्री गंगा जी की महाआरती का आयोजन 27 नवंबर 2023 दिन सोमवार को आयोजित किया जाएगा। 27, नवम्बर को ही सनातन संस्कृति के महापुरुष गुरु नानक देव जी की भी जयंती है।

डिस्क्लेमर


इंडिया ट्रेंडिंग न्यूज़ एक वैबसाइट पोर्टल है । यह पोर्टल लोकल खबरों के साथ-साथ राजनीति, अपराध, मनोरंजन, व्यापार और खेल के तमाम खबरों को दिखाता है।


हम प्रत्येक खबरों को सच्चाई के साथ आपके सामने प्रस्तुत करते हैं। 

हमारा उद्देश्य यह है कि हम आपके क्षेत्र से जुड़े हर मुद्दों को अपने पोर्टल के माध्यम से आप तक पहुचाएं।


Disclaimer 


India Trending News is a website portal. 

This portal shows all the news of politics, crime, entertainment, business and sports along with local news.

We present each and every news to you with the truth. 

Our aim is to reach you every issue related to your area through our portal.