धान्येश्वर महादेव का हवनात्मक लघु रुद्र का किया गया आयोजन
वाराणसी अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर रतन फाटक स्थित काशी खंडोक्त धन धान्येश्वर महादेव का हवनात्मक लघुरुद्र का आयोजन शनिवार को काशी के सुप्रसिद्ध जयहिन्द पंचांगम के प्रधान संपादक पं भक्तवत्सल खूँटे के निवास पर किया गया।
इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए खूँटजी ने कहा कि अयोध्या मे प्रभु श्रीराम लला के भव्य मन्दिर निर्माण होने से सम्पूर्ण हिन्दू समाज मे हर्ष व्याप्त है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर धन धान्येश्वर महादेव का भव्य श्रृंगार रामरक्षा स्तोत्र का सामूहिक पाठ एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित है। शनिवार को पण्डित भक्तवत्सल खूँटे के आचार्यत्व मे 11 वैदिक विद्वानों ने हवनात्मक लघुरुद्र का आयोजन किया गया।इस अवसर पर गोवा से पधारे नाथ सम्प्रदाय के आचार्य नव नाथ महाराज विशेष रूप से उपस्थित थे।
खूँटे ने कहा कि श्री राम मन्दिर के शिलान्यास का मुहूर्त सर्वप्रथम विश्व हिन्दू परिषद के अन्तराष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय अशोक सिंघल मेरे पूज्य पिताजी वेद शास्त्र सम्पन पण्डित भूषण स्वर्गीय जनार्दन शास्त्री खूँटे जी से लेने यही हमारे निवास पर आये थे।जिसकी चर्चा सम्पूर्ण भारत के समाचार पत्रों में की गयी थी।पण्डित जनार्दन शास्त्री खूँन्टे जी ने तत्कालिन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा लगाये गए आपातकाल यमुना नदी मे भीषण बाढ,ब्रह्मलीन जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती जी महाराज के गिरफ़्तारी सहित अनेक भविश्यवाणी की थी जो सही साबित हुई।
भक्तवत्सल खुंटे महंत धन धान्येश्वर महादेव मंदिर खूँटे प्रासाद वाराणसी।