Earthquake: दिल्ली-NCR सहित यूपी और बिहार में भूकंप के तेज झटके, 1 मिनट तक हिलती रही धरती

 
Earthquake delhi NCR, delhi earthquake, up earthquake, lucknow earthquake, varanasi earthquake, patna earthquake, varanasi earthquake news, varanasi bhukamp news, delhi ncr bhukamp news, up me bhukamp, bihar me bhukamp, lucknow earthquake news, varanasi earthquake news, varanasi me aaya bhukamp, varanasi news, varanasi breaking news, varanasi hindi news, up earthquake news, earthquake news in hindi, today earthquake news

Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। आपको बता दें कि दिल्ली के साथ साथ यूपी-बिहार में भी भूकंप आया है।


वहीं भूकंप का केंद्र नेपाल रहा। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। जानकारी के मुताबिक देर रात 11.35 बजे भूकंप के झटके लगे।


दिल्ली-NCR में भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने घर के बाहर निकल आए। गनीमत है कि फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। करीब एक मिनट तक भूकंप के झटके महसूस किए गए।


यूपी में धरती हिलने के बाद लखनऊ में लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने बताया कि वह सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक से पंखा हिलने लगा, तभी वह बाहर की ओर भागे। लोगों ने अपने रिश्तेदारों को फोन कर उनकी कुशलक्षेम जानी। अक्सर ऐसा होता है कि भूकंप के बाद आफ्टर शॉक भी आता है, ऐसे में लोग लंबे समय तक अपने घर के बाहर खड़े रहे।


यह भूकंप नेपाल से चली भारत के कई इलाकों में भी महसूस किए गए। वाराणसी सहित अन्य शहरों में  अभी-अभी लगे भूकंप के तगड़े झटके। वाराणसी में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

अचानक आए भूकंप से घरों से बाहर निकले लोग। लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। एक मिनट के अंदर 2 बार लगातार लगे भूकंप के झटके।