समाज के सच्चे जनसेवक थे पूर्व विधायक राजनाथ, उनके व्यक्तित्व से सीख लें कार्यकर्ता-पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह

 
समाज के सच्चे जनसेवक थे पूर्व विधायक राजनाथ, उनके व्यक्तित्व से सीख लें कार्यकर्ता--पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह
रिपोर्ट - नीरज गुप्ता

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के धौरहरा गांव मे किसान फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में जन सेवक सैदपुर विधानसभा के पूर्व विधायक राजनाथ यादव की पांचवीं पुण्यतिथि  श्रद्धा पूर्वक मनाई गई पूर्वांचल भर से जूते समाजसेवी बुद्ध की भी कई साहित्यकार एवं राजनेताओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको भावूनी श्रद्धांजलि दी सभा में उनके कृषि एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश विरेन्द्र सिंह ने उद्बोधन में कहा राजनाथ जी एक जमीनी जनसेवक थे सहरसा सरलता व विनम्रता उनके गुण था वह जाति धर्म मजहब से ऊपर उठकर मानवता के मानवता की ताना बाना ताना बाना वह मजबूत किया वह राजनीति के अजात शतु थे।

समाज के सच्चे जनसेवक थे पूर्व विधायक राजनाथ , उनके व्यक्तित्व से सीख लें कार्यकर्ता--पूर्व मंत्री बीरेंद्र सिंह
विशिष्ट अतिथि पूर्व एमएलसी विजय यादव ने कहा राजनाथ यादव सच्चे जनसेवक समाजवादी विचारधारा के आया ही रहे वह पद पैसा के पीछे घूमने वाले नहीं थे समाज सेवा उनके रोम-रोम में विराजमान था अतिविशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद रामकिशुन यादव  ने उन्हें समाज सेवा का जौहरी बताया अर्ध चर्चा फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ उमाशंकर ने की मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष सपा अखिलेश यादव हवलदार यादव बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष मनीष कुमारपुर एमएलसी राजदेव सिंह विजय यादव पूर्व विधायक उदयलाल मौर्य, लाल जी सोनकर, डॉक्टर संतोष आदि ने संबोधित किया।

 

 

आनंद मोहन गुड्डू, सुनील सोनकर, मोहम्मद शाहिद अनमोल संकटा प्रसाद लाल जी राजभर भोलाराम शिवधनी चौहान रामधनी कनौजिया जिला पंचायत सदस्य रामधारी सिंह रमेश यादव, धर्मेंद्र यादव, राम लखन, सुभाष चंद्र, अम्रुल्लाह खान राजनाथ सिंह अंजनी सिंह रामबचन दिनेश योगेंद्र विशाल नरेंद्र नथुनी शैलेंद्र पाल मुरारी पाल नरेंद्र शर्मा शाहिद बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे संचालन सत्येंद्र कुमार धन्यवाद ज्ञापन जयशंकर यादव जय ने किया।