वाराणसी में गुरुद्वारे के सेवादार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, आखिर क्या थी वजह?

Gurudwara Sevadar committed suicide by hanging himself in Varanasi, what was the reason?
 
Gurudwara Sevadar committed suicide by hanging himself in Varanasi, what was the reason?

वाराणसी में चौक थाना क्षेत्र के नीचीबाग गुरुद्वारा में बुधवार सुबह एक सेवादार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए।

सुबह पांच बजे उठकर युवक छत पर गया और वहां पगड़ी का फंदा बनाकर झूल गया। कुछ देर में उसकी मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है।

Vns

नीचीबाग स्थित गुरुद्वारे में विजय सिंह पुत्र कमल सिंह सेवादार का काम करता था। वह गुरुद्वारे में ही रहता था और वहीं सोता था। मंगलवार की रात भी वह गुरुद्वारे में था और सुबह उठकर छत पर गया था।

इसी के कुछ देर बाद अन्य लोग छत पर गए तो उसका शव फांसी के फंदे से लटका पाया।

छत पर बने पिलर में निकले छण से सर में बांधने वाली पगड़ी के सहारे फंदा लगा लिया। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतार लिया गया। जानकारी पाकर चौक थाने से पुलिस बल भी गुरुद्वारे आया और मामले की जानकारी ली।

गुरुद्वारे के सेवादार ने पगड़ी के कपड़े से फांसी लगा की आत्महत्या, जांच में जुटी  पुलिस टीम

पुलिस के अनुसार विजय का बीती रात पत्नी से कुछ अनबन हुई थी जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। परिजनों की तहरीर पर पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम मौजूद है। मामले की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर

इंडिया ट्रेंडिंग न्यूज़ एक वैबसाइट पोर्टल है । यह पोर्टल लोकल खबरों के साथ-साथ राजनीति, अपराध, मनोरंजन, व्यापार और खेल के तमाम खबरों को दिखाता है।


हम प्रत्येक खबरों को सच्चाई के साथ आपके सामने प्रस्तुत करते हैं।

हमारा उद्देश्य यह है कि हम आपके क्षेत्र से जुड़े हर मुद्दों को अपने पोर्टल के माध्यम से आप तक पहुचाएं जाए।

 डिस्क्लेमर  इंडिया ट्रेंडिंग न्यूज़ एक वैबसाइट पोर्टल है । यह पोर्टल लोकल खबरों के साथ-साथ राजनीति, अपराध, मनोरंजन, व्यापार और खेल के तमाम खबरों को दिखाता है।   हम प्रत्येक खबरों को सच्चाई के साथ आपके सामने प्रस्तुत करते हैं।  हमारा उद्देश्य यह है कि हम आपके क्षेत्र से जुड़े हर मुद्दों को अपने पोर्टल के माध्यम से आप तक पहुचाएं जाए।  Disclaimer  India Trending News is a website portal. This portal shows all the news of politics, crime, entertainment, business and sports along with local news.  We present each and every news to you with the truth. Our aim is to reach you every issue related to your area through our portal.

Disclaimer

India Trending News is a website portal.
This portal shows all the news of politics, crime, entertainment, business and sports along with local news.

We present each and every news to you with the truth.
Our aim is to reach you every issue related to your area through our portal.