IIT BHU की छात्रा से छेड़छाड़! 3 युवकों ने देर रात छात्रा के उतरवाये कपड़े...फिर बनाया Video, कैम्पस में हजारों छात्रों का प्रोटेस्ट

 
Iit bhu, IIT BHU news, varanasi BHU news, IIT BHU students protest, BHU students protest, IIT bhu news, bhu news in hindi, varanasi news, varanasi news in hindi, today hindi news, today varanasi news, bhu hindi news, iit bhu hindi news, iit bhu news in hindi, iit bhu breaking news, banaras bhu news, bhu students ashlil video, iit bhu students viral video, iit bhu kissing video

आईआईटी बीएचयू की छात्रा से छेड़छाड़ पर हंगामा

राजपूताना हॉस्टल के बाहर 2000 छात्रों का प्रोटेस्ट, कहा- रात 2 बजे लड़की के साथ गलत हरकत की

वाराणसी। IIT BHU में बुधवार देर रात छात्रा से छेड़छाड़ के विरोध में स्टूडेंट्स सड़क पर उतर आए। आपको बता दें कि करीब 2000 से ज्यादा छात्र कैंपस में जाम लगाकर प्रोटेस्ट कर रहे हैं। इस दौरान छात्र डायरेक्टर हाय-हाय के नारे लगाए। साथ ही छात्र छात्राओं ने क्लोज कैंपस की मांग की। कैंपस में बाहरी तत्वों का प्रवेश पर भी रोक लगाई जाए।


गुरुवार को आईआईटी स्टूडेंट्स राजपूताना हॉस्टल के बाहर पहुंचे। विश्वविद्यालय कैंपस में सुरक्षा को लेकर प्रोटेस्ट किया। इस दौरान स्टूडेंट्स अपने साथ बैनर और पोस्टर लेकर पहुंचे थे।

 



स्टूडेंट्स का कहना है, अब तक का सबसे बड़ा क्राइम 1 नवबंर को हुआ है। रात दो बजे आईआईटी के छात्र और छात्रा कहीं जा रहे थे। उतने में बाहर से आए तीन मनचलों ने पहले दोनों को अलग-अलग किया। फिर छात्रा को अकेले में ले जाकर उसके साथ गलत किया गया और उसके कपड़े उतारकर वीडियो बनाया गया।