IIT BHU की छात्रा से छेड़छाड़! 3 युवकों ने देर रात छात्रा के उतरवाये कपड़े...फिर बनाया Video, कैम्पस में हजारों छात्रों का प्रोटेस्ट
आईआईटी बीएचयू की छात्रा से छेड़छाड़ पर हंगामा
राजपूताना हॉस्टल के बाहर 2000 छात्रों का प्रोटेस्ट, कहा- रात 2 बजे लड़की के साथ गलत हरकत की
वाराणसी। IIT BHU में बुधवार देर रात छात्रा से छेड़छाड़ के विरोध में स्टूडेंट्स सड़क पर उतर आए। आपको बता दें कि करीब 2000 से ज्यादा छात्र कैंपस में जाम लगाकर प्रोटेस्ट कर रहे हैं। इस दौरान छात्र डायरेक्टर हाय-हाय के नारे लगाए। साथ ही छात्र छात्राओं ने क्लोज कैंपस की मांग की। कैंपस में बाहरी तत्वों का प्रवेश पर भी रोक लगाई जाए।
गुरुवार को आईआईटी स्टूडेंट्स राजपूताना हॉस्टल के बाहर पहुंचे। विश्वविद्यालय कैंपस में सुरक्षा को लेकर प्रोटेस्ट किया। इस दौरान स्टूडेंट्स अपने साथ बैनर और पोस्टर लेकर पहुंचे थे।
IIT BHU में छात्रा के साथ छेड़खानी। देर रात्रि दोस्त के साथ घूम रही छात्रा के साथ 3 युवकों ने अकेले में ले जाकर घिनौनी हरकत की उसके बाद छात्रा के कपड़े उतारकर वीडियो बनाया। जिसको लेकर IIT BHU के हजारों छात्रों का कैम्पस में प्रोटेस्ट#BHU #IITBHUPROTEST#IITBHU pic.twitter.com/qPSZB3CiFJ
— India Trending News (@IndiaTrendingN) November 2, 2023
स्टूडेंट्स का कहना है, अब तक का सबसे बड़ा क्राइम 1 नवबंर को हुआ है। रात दो बजे आईआईटी के छात्र और छात्रा कहीं जा रहे थे। उतने में बाहर से आए तीन मनचलों ने पहले दोनों को अलग-अलग किया। फिर छात्रा को अकेले में ले जाकर उसके साथ गलत किया गया और उसके कपड़े उतारकर वीडियो बनाया गया।