Varanasi Cricket Stadium: प्रधानमंत्री ने किया वाराणसी क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास, वीडियो में देखिये कैसा रहेगा स्टेडियम के अंदर व बाहर का दृश्य
Sep 23, 2023, 17:01 IST
Varanasi Cricket Stadium: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल के पहले क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्टेडियम भगवान की थीम पर बनेगा। खेल को लेकर समाज की सोच बदली है। आज जो खेलेगा वही खिलेगा। कार्यक्रम में दिग्गज भारतीय खिलाड़ी उपस्थित रहे।
कैसा रहेगा क्रिकेट स्टेडियम की डिजाइन
वाराणसी के गंजारी गाँव में बन रहे इस स्टेडियम की पूरी झलक बाबा महादेव से मिलती जुलती है। स्टेडियम का ऊपरी हिस्सा चंद्रमा के आकार का है। वहीं मीडिया सेंटर को डमरू के आकार का बनाया गया है। स्टेडियम के दीवारों की सजावट बेलपत्र के आकार की है और स्टेडियम की सीढ़ियां गंगा घाट के सीढ़ियों जैसी रहेंगी। वहीं स्टेडियम की लाइट त्रिशूल के आकार की है।