PM Modi road show in Varanasi: वाराणसी आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जानिए कहाँ से कहाँ करेंगे रोड शो, क्या है उनका पूरा कार्यक्रम?
Narendra Modi Visit in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी संसदीय सीट से तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं। वहीं आपको बता दें कि वाराणसी लोकसभा का चुनाव अंतिम चरण यानी कि 1 जून को होने वाला है। जिसको लेकर 13 मई को पीएम मोदी वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार अपने वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी एक मेगा रोड शो करेंगे। काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन करके 14 मई को वह अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। (PM Modi in varanasi)
कहाँ से कहाँ तक होगा रोड शो
भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के मेगा रोड शो भव्य रूप में तैयारी की जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी अपने संभावित कार्यक्रम के तौर पर सबसे पहले पीएम मोदी लंका स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और उसी स्थान से उनके मेगा रोड शो की शुरुआत शुरू होगी।
संभावित रूट के अनुसार लंका के बाद अस्सी, भदैनी, मदनपुरा, जनगमबाडी, गोदौलिया चौक, बुलानाला, मैदागिन, लोहटिया, कबीरचौरा, पिपलानी कटरा, लहुराबीर के बाद मलदहिया स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ रोड शो खत्म होगा। (Narendra Modi road show) इस दौरान भाजपा पदाधिकारीयों की तरफ से तकरीबन 8 से 10 लाख लोगों की भीड़ वाराणसी के सड़कों पर जुटाने की तैयारी हैं। (PM Modi Road Show in varanasi)
पीएम मोदी के वाराणसी नामांकन में शामिल होंगे यह बड़े नेता
प्रधानमंत्री के साथ नामांकन में कुल लगभग 11 बड़े नेता शामिल होंगे। (PM Modi road show)
अमित शाह
जेपी नड्डा
राजनाथ सिंह
योगी आदित्यनाथ
केशव प्रसाद मौर्य
ब्रजेश पाठक
महेंद्र नाथ पाण्डेय
अनुराग ठाकुर
हेमंत शर्मा
एकनाथ शिंदे
मोहन यादव