सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक प० छन्नूलाल मिश्र की दोनों बेटियों के बीच विवाद को लेकर प्रेसवार्ता

वाराणसी। सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक प० छन्नूलाल मिश्र की दोनों बेटियों के बीच चल रहा विवाद गहराता जा रहा है। आज कैंट स्थित प्रताप होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में प० जी की तीसरी बेटी ममता मिश्रा वाजपेयी ने बताया कि छोटी बहन नम्रता मिश्रा को फ्लैट सं० 202 गणेश सुधा अपार्टमेंट, महमूरगंज को मेरे व बड़े भड़या का फर्जी दस्तखत कर हडपने के मामले में सत्र न्यायालय द्वारा अप्रैल 2023 को धारा 323, 420, 468 के तहत सम्मन जारी किया गया था। जिससे बचने के लिए वह उच्च न्यायालय में 482 के तहत गई तो माननीय उच्च न्यायालय द्वारा मेडिएशन के लिए कहा गया।
जुलाई 24 में मेडिएशन प्रारम्भ हुआ पर मध्यस्थता के दौरान मेरे व मेरे पति जिनका इस विवाद से कुछ लेना देना नहीं है पर, सत्र न्यायालय में फर्जी केस आरोपित कर दिया जिसमें 5 लाख उधार व 15 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। जो कि सर्वथा निराधार है। पिछले 2 साल हो गए मैं पिताजी से नहीं मिल पाई हूँ। मेरे लिए तो आज भी वे नजर बंद है। इस विवाद की शुरुआत 11 अप्रैल 2023 को नम्रता द्वारा मेरे बाए हाथ की अंगुली तोडने से हुई थी। पिताजी के प्रभाव से आजतक पुलिस चार्जशीट तक अदालत में पेश नहीं कर पाई। जिसके कारण नम्रता का मन बढ़ गया उसे समझ आ गया कि वह कुछ भी कर सकती है, परन्तु मुझे अब भी न्यायिक व्यवस्था पर भरोसा है कि मुझे न्याय मिलेगा।