वाराणसी में Red FM ने अनोखे अंदाज में मनाया आजादी का जश्न

Red FM celebrated Independence in a unique way in Varanasi
 
वाराणसी में Red FM ने अनोखे अंदाज में मनाया आजादी का जश्न
Red FM celebrated Independence in a unique way in Varanasi आज़ादी पाने के लिए रेड एफ़एम कहता है सभी शहरवासियों से की वो कायदे से “ जड़ देंगे "

 

 

Red FM celebrated Independence in a unique way in Varanasi इस पंद्रह अगस्त, इंडिपेंडेंस डे पर रेड एफ.एम फिर से आज़ादी दिलाने निकला है, और ये आज़ादी पाने के लिए रेड एफ़एम कहता है सभी शहरवासियों से की वो कायदे से “ जड़ देंगे”यहाँ थप्पड़ जड़ने की बात नहीं हो रही- पेड़ पौधे “जड़ देंगे” इसकी बात हो रही हैं। 

 Red FM celebrated Independence in a unique way in Varanasi  तब मिलेगी पुरे शहर को आज़ादी - प्रदुषण से धुल-मिटटी-धुएं से और मिलेगी खुली हवा में सांस लेने की आज़ादी सन्देश है की जहाँ जहाँ पेड़ पौधे जड़ने की ज़रूरत है उन जगहों के बारे में रेड एफ.एम को बताया जाए। 

Red FM celebrated Independence in a unique way in Varanasi  इस अभियान में रेड एफ.एम को साथ मिला है गंगा टास्क फाॅर्स के साथ बनारस बार एसोसिएशन और ग्रीन पीस नेचर फाउंडेशन टीम का गंगा टास्क फाॅर्स से कर्नल हेमंत गंभीर 137 सीईटीएफ बटालियन (प्रादेशिक सेना) ने रेड फम के इस अभियान  की सराहना की।

Red FM celebrated Independence in a unique way in Varanasi साथ ही  ग्रीन पीस नेचर फाउंडेशन टीम के संस्थापक राजेश कुशवाहा और बनारस बार एसोसिएशन के महामंत्री प्रदीप कुमार राय ने अपना सहयोग दिया। 

Red FM celebrated Independence in a unique way in Varanasi रेड फम की टीम ने वाराणसी कचहरी के साथ साथ बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के साथ उसके आस पास पेड़ लगाए साथ ही वाराणसी के हाउसिंग सोसाइटी में भी वृक्षारोपण अभियान चलाया। 

k

डिस्क्लेमर

इंडिया ट्रेंडिंग न्यूज़ एक वैबसाइट पोर्टल है । यह पोर्टल लोकल खबरों के साथ-साथ राजनीति, अपराध, मनोरंजन, व्यापार और खेल के तमाम खबरों को दिखाता है।


हम प्रत्येक खबरों को सच्चाई के साथ आपके सामने प्रस्तुत करते हैं।

हमारा उद्देश्य यह है कि हम आपके क्षेत्र से जुड़े हर मुद्दों को अपने पोर्टल के माध्यम से आप तक पहुचाएं जाए।

 डिस्क्लेमर  इंडिया ट्रेंडिंग न्यूज़ एक वैबसाइट पोर्टल है । यह पोर्टल लोकल खबरों के साथ-साथ राजनीति, अपराध, मनोरंजन, व्यापार और खेल के तमाम खबरों को दिखाता है।   हम प्रत्येक खबरों को सच्चाई के साथ आपके सामने प्रस्तुत करते हैं।  हमारा उद्देश्य यह है कि हम आपके क्षेत्र से जुड़े हर मुद्दों को अपने पोर्टल के माध्यम से आप तक पहुचाएं जाए।  Disclaimer  India Trending News is a website portal. This portal shows all the news of politics, crime, entertainment, business and sports along with local news.  We present each and every news to you with the truth. Our aim is to reach you every issue related to your area through our portal.

Disclaimer

India Trending News is a website portal.
This portal shows all the news of politics, crime, entertainment, business and sports along with local news.

We present each and every news to you with the truth.
Our aim is to reach you every issue related to your area through our portal.