यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अब यात्रियों की थकान कैंट स्टेशन पर होगी दूर, अब आपको कैंट स्टेशन पर मसाज की मिलेगी भरपूर सुविधा

 Travelers please take note! Now the fatigue of passengers will go away at Cantt station, now you will get full facility of massage at Cantt station
 
 यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अब यात्रियों की थकान कैंट स्टेशन पर होगी दूर, अब आपको कैंट स्टेशन पर मसाज की मिलेगी भरपूर सुविधा

Varanasi News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ट्रेन से लंबी दूरी तय कर वाराणसी पहुंचने वाले यात्रियों की थकान कैंट रेलवे स्टेशन पर दूर होगी। इसके लिए रेलवे स्टेशन पर तीन मसाज चेयर कियोस्क लगाई जाएंगी।

मसाज की सुविधा अब 24 घंटे मिलेगी। अगले सप्ताह से सुविधा शुरू होने की उम्मीद है। 

कैंट रेलवे स्टेशन पर पुराने बुकिंग हाल के नए मुख्य आरक्षण केंद्र के पास तीन मसाज चेयर कियोस्क लगाए जाएंगे। उत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक मसाज की सुविधा अगले सप्ताह से मिलने लगेगी।

कियोस्क लगाने की जिम्मेदारी लखनऊ की कंपनी को दिया गया है। यहां व्यक्ति 90 रुपये में नौ मिनट तक मसाज करा सकता है। 

लोगों को 18 मिनट के मसाज के लिए 180 रुपये देने होंगे। 27 मिनट के 270 और 36 मिनट के 360 रुपये लगेंगे।

मसाज का पैकेज व कार्ड भी बनेगा। इसके जरिये यात्री अथवा कोई और व्यक्ति भी मसाज करा सकता है। यह सुविधा अभी तक लखनऊ के चारबाग व गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर मिलती है।