Varanasi News: एयर बैलून में बैठकर निहार सकेंगे काशी की मनोरम छटा, रोजाना 12 बैलून भरेंगे उड़ान, ऐसे होगी बुकिंग

Varanasi News: You will be able to enjoy the picturesque beauty of Kashi by sitting in an air balloon, 12 balloons will fly every day, booking will be done like this
 
Varanasi News: एयर बैलून में बैठकर निहार सकेंगे काशी की मनोरम छटा, रोजाना 12 बैलून भरेंगे उड़ान, ऐसे होगी बुकिंग
 

Varanasi News: पर्यटक अब टेंट सिटी में रुकने के साथ ही मनोरम छटा को एयर बैलून में बैठकर निहार सकेंगे। इसका बेस डोमरी में बेस बनाया जाना है। गंगा पार रेती पर नवंबर से बैलून उड़ान भरेंगे। इसका खाका पर्यटन विभाग ने तैयार कर लिया है।

रोजाना 12 बैलून 100 से अधिक बार उड़ान भरेंगे। इसकी नियंत्रित उड़ान जमीन से करीब 400 से 500 फीट ऊंची रहेगी। खुली उड़ान में एयर बैलून करीब 700 से 800 फीट की ऊंचाई तक जा सकेंगे। एक बैलून में 20 से 25 लोग बैठ सकेंगे। बैलून की उड़ान के लिए 12 किलोमीटर की परिधि में स्थान चिह्नित किया गया है।

उप निदेशक पर्यटन आरके रावत के मुताबिक एयर बैलून का संचालन सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक होगा। इसके टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से बुक किए जा सकेंगे। 

45 मिनट की उड़ान के लिए देने होंगे 500 रुपये


पर्यटन विभाग के मुताबिक 45 मिनट की उड़ान के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होगा। बैलून की उड़ान और सुरक्षित लैंडिंग के लिए क्रू मेंबर तैनात रहेंगे। 13 देसी विदेशी प्रशिक्षित पायलट एयर बैलून उड़ाएंगे।

टेंट सिटी से सीधे जुड़ेगा उड़ान स्थल

टेंट सिटी को सीधे डोमरी बेस से जोड़ा किया जाएगा। ताकि, टेंट सिटी में रुकने वाले पर्यटक वहां से वाहन में सवार होकर सीधे फ्लाइंग एरिया में पहुंच सकें। सुबह छह से नौ बजे तक बैलून की खुली उड़ान होगी।

शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक थ्रेशर्ड उड़ान कराई जाएगी। इसमें बैलून का निचला हिस्सा रस्सी से बंधा होगा।

डिस्क्लेमर


इंडिया ट्रेंडिंग न्यूज़ एक वैबसाइट पोर्टल है । यह पोर्टल लोकल खबरों के साथ-साथ राजनीति, अपराध, मनोरंजन, व्यापार और खेल के तमाम खबरों को दिखाता है।


हम प्रत्येक खबरों को सच्चाई के साथ आपके सामने प्रस्तुत करते हैं। 

हमारा उद्देश्य यह है कि हम आपके क्षेत्र से जुड़े हर मुद्दों को अपने पोर्टल के माध्यम से आप तक पहुचाएं।


Disclaimer 


India Trending News is a website portal. 

This portal shows all the news of politics, crime, entertainment, business and sports along with local news.

We present each and every news to you with the truth. 

Our aim is to reach you every issue related to your area through our portal.