Varanasi News in hindi: वाराणसी में अपर पुलिस आयुक्त ने आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था के संबंध में किया गोष्ठी का आयोजन

 
Varanasi News in hindi: वाराणसी में अपर पुलिस आयुक्त ने आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था के संबंध में किया गोष्ठी का आयोजन

वाराणसी। जनपद में आज दिनांक 09.10.2023 को अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डा0 एस चन्नप्पा महोदय द्वारा आगामी त्यौहार के दृष्टिगत शहर की यातायात व्यवस्था के संबंध में गोष्ठी आयोजित की गई। 

जिसमें अपर नगर आयुक्त आनंद सिंह, श्यामलाल  (A. R. T. O. ), विजय श्रीवास्तव (A.R. M), अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) राजेश कुमार पांडेय, सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) विकास श्रीवास्तव, निरीक्षकगण यातायात सहित ऑटो यूनियन के सदस्य एवं वाहन स्वामी मौजूद रहे।

महोदय द्वारा निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी:-

1:- रोडवेज बसों के संचालन के संबंध में।

2:-वाहन स्टैंडो के सीमांकन के संबंध में।

3:- वाहन स्टैंड में IN और OUT की व्यवस्था किए जाने के संबंध में।

4:- शहर में अवैध स्टैंड को चिन्हित कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किए जाने के संबंध में।

5:- ऑटो,टोटो, विक्रम वाहनों के फिटनेस के संबंध में।

6:- परमिट वाले विक्रम ऑटो,टेंपो अपने निर्धारित मार्ग पर ही चले, ना चलने पर उन वाहनों के खिलाफ विधिक  कार्यवाही किए जाने के संबंध में।

7:- वाहनों के कलर कोडिंग के संबंध में।

8:- जेब्रा लाइन पर वाहनों के खड़े होने के संबंध में।

9:- डिवाइडर पर बने छोटे-छोटे कटिंग को आवश्यकतानुसाटर बंद किए जाने के संबंध में।

10:- Free Lane consept के बारे मे आम जन मानस को जागरूक एवं कर्मचारी गण को ब्रीफ किये जाने के सम्बन्ध में।

varanasi news

रिपोर्ट - ओमप्रकाश पटेल