Varanasi Dev Deepawali 2023: जानिए कब मनाई जाएगी काशी की विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली, काशी विद्वत परिषद ने बताई तारीख

Varanasi Dev Deepawali 2023: Know when Kashi's world famous Dev Deepawali will be celebrated, Kashi Vidvat Parishad has given the date.
 
Varanasi Dev Deepawali 2023: जानिए कब मनाई जाएगी काशी की विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली, काशी विद्वत परिषद ने बताई तारीख
 

 

Varanasi Dev Deepawali 2023: देव दीपावली अब 26 नवंबर को मनाई जाएगी। काशी के ज्योतिषियों के मुताबिक कार्तिक मास की शुक्लपक्ष की प्रदोष व्यापनी पूर्णिमा को मनाई जाएगी। उदया तिथि या मध्याहन व्यापनी यानी 27 नवंबर को नहीं मनाई जाएगी। अब संशय दूर हो गया है। पहले 26 व 27 नवंबर को देव दीपावली मनाने की बात कही जा रही थी।

 

काशी विद्वत परिषद के ज्योतिष और धर्म शास्त्र प्रकोष्ठ की बैठक मंगलवार को दुर्गाकुंड स्थित ब्रह्मानंद कॉलोनी में बैठक हुई। इसमें ज्योतिष गणना के अनुसार 26 नवंबर को देव दीपावली मनाने का निर्णय लिया गया।

परिषद के महामंत्री प्रो. रामनारायण द्विवेदी के मुताबिक तिथियों पर चर्चा की गई, फिर तय हुआ कि उदया तिथि या मध्याहन व्यापनी को छोड़कर ही देव दीपावली मनाई जाएगी। मान्यतानुसार इसकी तिथि प्रदोष व्यापनी पूर्णिमा होगी। क्योंकि, भगवान शिव ने संध्या काल में त्रिपुरासुर का वध किया था तब सभी देवों ने काशी के देवालयों में दीपावली मनाई थी, इसलिए धर्म सिंधु और निर्णय सिंधु ग्रंथों के अनुसार त्रिपुरोत्सव 26 नवंबर को मनाया जाएगा।

बैठक में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पांडेय, न्यास के सदस्य दीपक मालवीय, ज्योतिष प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो. रामचंद्र पांडेय, प्रो. चंद्रमौलि उपाध्याय, विनय कुमार पांडेय आदि के अलावा ऑनलाइन भी विद्वान जुड़े रहे।

धर्मशास्त्रगत करें व्रत व पर्वों को तय

प्रो. रामनारायण द्विवेदी ने कहा कि आज कल कुछ ज्योतिषी तार्किकता और अपनी सुविधानुसार शुभ काल की व्याख्या करने लगे हैं। इसके चलते व्रत और पर्व की तिथियों को लेकर संशय बना रहता है।

धर्मशास्त्र के वचनों के अवलोकन में ही कोई निर्णय लिया जाए ताकि जनमानस में कोई दुविधा की स्थिति न रहे।

गठित होगी पंचांग नियमन समिति

काशी विद्वत परिषद जल्द ही एक पंचांग नियमन समिति का गठित करेगा। इसके जरिये व्रतों, पर्वों पर एकरूपता के लिए संवाद होगा।

प्रो. रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए धर्मशास्त्रियों, ज्योतिषीय और पंचांगों के संपादकों के साथ काशी विद्वत परिषद की जल्द बैठक होगी।

डिस्क्लेमर


इंडिया ट्रेंडिंग न्यूज़ एक वैबसाइट पोर्टल है । यह पोर्टल लोकल खबरों के साथ-साथ राजनीति, अपराध, मनोरंजन, व्यापार और खेल के तमाम खबरों को दिखाता है।


हम प्रत्येक खबरों को सच्चाई के साथ आपके सामने प्रस्तुत करते हैं। 

हमारा उद्देश्य यह है कि हम आपके क्षेत्र से जुड़े हर मुद्दों को अपने पोर्टल के माध्यम से आप तक पहुचाएं।


Disclaimer 


India Trending News is a website portal. 

This portal shows all the news of politics, crime, entertainment, business and sports along with local news.

We present each and every news to you with the truth. 

Our aim is to reach you every issue related to your area through our portal.