Varanasi News: वाराणसी में 5 शातिर ठग गिरफ्तार, जिनके पास से मिले 66 ATM कार्ड व मोबाइल फ़ोन

संवाददाता- ओम प्रकाश पटेल
 
 Varanasi News: वाराणसी में 5 शातिर ठग गिरफ्तार, जिनके पास से मिले 66 ATM कार्ड व मोबाइल फ़ोन
 


Varanasi News: वाराणसी में एसओजी व कैण्ट पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में ए०टी०एम० कार्ड बदलकर ए०टी०एम० मशीन से धोखाधडी से पैसा निकालने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 05 शातिर ठगों को थाना कैण्ट पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।

 

कब्जे से विभिन्न बैंकों के कुल 66 अलग अलग बैंक एटीएम डेविट कार्ड व अलग अलग घटना से प्राप्त कुल रूपये में से खर्च के बाद बचे शेष 11000 रूपये व घटना में प्रयुक्त 5 मोबाइल फोन सहित 1 चारपहिया वाहन सियाज बरामद हुआ।


पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं चोरी/लूट की घटनाओं के सफल अनावरण तथा वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के नेतृत्व में थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा मुखबिरी की सूचना के आधार पर जोगिन्दर सिंह पुत्र महीपाल सिंह निवासी ग्राम शाहपुर कला थाना खुर्जा जनपद बुलन्दशहर। सलमान खान पुत्र पप्पू सोलकी ग्राम शाहपुर कला थाना खुजी जनपद बुलन्दशहर।


विजय कुमार पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम शाहपुर कला थाना खुर्जा जनपद बुलन्दशहर। हर्ष चौहान पुत्र भूपेन्द्र चौहान निवासी ग्राम शाहपुर कला थाना खुर्जा जनपद बुलन्दशहर। दुष्यन्त चौधरी पुत्र मलखान सिह निवासी ग्राम आसफपुरनार थाना जंक्शन खुर्जा जनपद बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया है। दिनांक 19.01.2024 को समय करीब 11.05 बजे सनबीम वरुणा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।