Varanasi News: वाराणसी में कंबल वितरण का आयोजन, सैकड़ों असहायों को मिला कम्बल

 
Varanasi News: वाराणसी में कंबल वितरण का आयोजन, सैकड़ों असहायों को मिला कम्बल
संवाददाता - नीरज गुप्ता

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र वाराणसी के पनिहारी गांव में कैप लगा कर द मेकिंग डिफरेंट संस्था द्वारा  डेढ़ सौ कम्बल वितरण किया गया। वहीं पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अखिलेश यादव पूर्व जिला पंचायत एवं न्यू वर्तमान जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड नेतृत्व में क्षेत्र के गरीब असहाय निराश्रित वृद्धि विधवा एवं विकलांग एवं निराश्रित के बीच कंबल वितरण का कार्यक्रम किया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह संस्था के प्रदेश अध्यक्ष, मौजूद रहे।

Varanasi news, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi mgkvp news, varanasi vidhyapith viral video, kashi vidhyapith viral video, varanasi viral video, today varanasi news, varanasi police news, varanasi ki khabar, varanasi chaubeypur news, chaubeypur news, chaubeypur varanasi news
भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2024 के चुनाव ऐवीयम मशीन की मदद से चुनाव जीत जाती है। उसमें आयोग भी उनकी मदद कर रहा है। अगर चुनाव वैलेट पेपर से होगा तो भाजपा की सरकार हार जायेगी। इसी लिए ऐवीयम मशीन की मदद से भाजपा सरकार बनाने में कामयाब हो रही लेकिन 2024 जनता हराने का काम करेगी।

वहीं पर सपा के मौजूद कार्यकर्ता चंद्रजीत विश्वकर्मा, प्रिंस चौबे संजय यादव चाचू, विनीत सिंह,मिंटू राम, रामरती पटेल, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र संघ अध्यक्ष विमलेश यादव,एवं क्षेत्र के आदि लोगों मौजूद रहे।