Varanasi News: मार्कण्डेय आईटीआई में आठ दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

 
 Varanasi News: मार्कण्डेय आईटीआई में आठ दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
 रिपोर्ट - नीरज गुप्ता

वाराणसी। चौबेपुर मार्कण्डेय ग्रुप ऑफ़ आईटीआई के तत्वावधान में कराए जा रहे आठ दिवसीय अंतर्विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के पांचवें दिन आज शुक्रवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज के कबड्डी के फाइनल मुकाबले में मार्कण्डेय आईटीआई की इलेक्ट्रीशियन द्वितीय वर्ष की टीम विजेता व फिटर की टीम उपविजेता रही।

Varanasi latest news, varanasi news, varanasi news in hindi, varanasi hindi news, varanasi crime news, banaras news, varanasi today news, gyanvapi mandir news, Gyanvapi Mosque, gyanvapi mosque history, gyanvapi mosque in hindi, gyanvapi mosque news in hindi, gyanvapi mosque case, gyanvapi masjid news, gyanvapi masjid news in hindi, gyanvapi case, gyanvapi case in hindi, gyanvapi news, gyanvapi news in hindi

आज के कार्यक्रम के अतिथिगण अजय गुप्ता (अकेला ), आशीष यादव, आनंद उपाध्याय, वीरेंद्र उपाध्याय, अरविंद कुमार पांडेय, दुर्गेश चौबे, रवि मिश्रा, अशोक चौबे, अमरिश तिवारी (रिंकू), शिवबचन चौहान, भोजनाथ प्रजापति, सुरजीत सिंह, अजय सिंह, अनिल कुमार यादव, पारसनाथ यादव, मनोज मौर्य, अजय कुमार यादव व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत निदेशक अरुण कुमार तिवारी ने किया। कार्यक्रम का दिशा निर्देशन उपनिदेशक अपूर्व कुमार तिवारी, संचालन राहुल कुमार व वीडियोग्राफी हितेश ठाकुर ने किया।