Varanasi News: बजड़ा और क्रूज पर नहीं होगा नए साल का जश्न, शाम पांच बजे के बाद गंगा पार नहीं जाएंगी नौका
Varanasi News: There will be no New Year celebrations on barges and cruises, boats will not cross the Ganga after 5 pm
Dec 29, 2023, 12:21 IST
Varanasi News: इस बार लोग बजड़े, क्रूज अथवा बड़ी नाव पर नए साल का जश्न नहीं मना सकेंगे। जल पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर इस पर रोक लगा दी है।
छोटी नौकाएं चलेंगी, लेकिन उन्हें भी पूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वाले नाविकों की नौका जब्त करने के साथ ही उनका लाइसेंस कर दिया जाएगा।