Varanasi News: वाराणसी के मेल्टीपरपज हॉल में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन

संवाददाता- ओमप्रकाश पटेल
 
Varanasi News: वाराणसी के मेल्टीपरपज हॉल में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन
 

Varanasi News: दिनांक 17 जनवरी 2024 दिन बुधवार को डैलिम्स सनबीम ग्रुप ऑफ स्कूल एण्ड  हॉस्टल, रोहनिया वाराणसी के मेल्टीपरपज हॉल में एस० जी० टी० विश्वविद्यालय एवं डैलिम्स सनबीम ग्रुप ऑफ स्कूल एण्ड हॉस्टल रोहनियां वाराणसी में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। 

 

सर्वप्रथम संस्था के अध्यक्ष डॉ 0प्रदीप बाबा मधोक, निर्देशिका  पूजा मधोक्त अतिरिक्त निदेशक  माहिर मधोक , फिजा मधोक,  अलीशा मधोक एवं संस्था के डीन ऑफ एकेडमी  सुबोदीप डे, प्रधानाचार्या  गुरमीत कौर तथा  तुलिका सक्सेना द्वारा संस्था के संस्थापकद्वय डॉ० अमृतलाल इशरत एवं मैडम दीश इशरत के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उ‌द्घाटन किया।

 

Varanasi News: वाराणसी के मेल्टीपरपज हॉल में पत्रकार सम्मेलन का आयोजन

तत्पश्चात विद्यालय प्रबंधकों के द्वारा एस० जी० टी० के सदस्य डॉ० शौर्य टंडन,  मनप्रीत सिंह बाजवा,  अमित सिंह एवं  सौरभ तथा आए हुए सभी फ्रेंचाइजी विद्यालयों के  अशोक खंडेलिया अध्यक्ष डॉलिम्स आजमगढ़,  जरैया निदेशक डेलिम्स जौनपुर ऋषभ सिंह निदेशक मऊ, अतुल सिंह प्रबंध निदेशक,  उदय प्रताप सिंह अध्यक्ष चंदौली,  हर्ष राय अध्यक्ष गांधीनगर, मो० रफिक अध्यक्ष सैयदराजा, डॉ० विवेक सिंह अध्यक्ष चकिया,  मयंक सिंह,  गौरव सिंघल,  हेमत अग्रवाल  डैलिम्स सनबीम स्कूल एन०टी० पी० सी० टाण्डां का स्वागत पुष्प -गुच्छ, उत्तरीय  तथा स्मृति चिह्न भेंटकर किया गया।


एस० जी० टी० में मुख्य प्रवक्ता ने सम्मेलन के मुख्य उद्देश्य को बताते हुए कहा कि बारहवी कक्षा के बाद छात्रों को विश्वविद्यालयी स्तर पर नई एवं आगामी प्राद्योगिकी चिकित्सा एवं अन्य विभिन्न क्षेत्रों एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करना है। इसके लिए हमारा विश्वविद्यालय अत्याधुनिक सुविधाओं, अनुभवी संकायों एवं जीवंत परिसर के साथ सीखने और आगे बढ़ने का सर्वोत्कृष्ट संस्था है। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या  गुरमीत कौर ने उपस्थित सभी लोगों को आभार व्यक्त करते हुए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।