Varanasi News: वाराणसी में बंगाली टोला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की मौत, विद्यालय में ही आया हार्ट अटैक
Varanasi News: वाराणसी। वाराणसी में बंगाली टोला इंटर कॉलेज (Bangali Tola Inter College) के प्रधानाचार्य डॉ जयप्रकाश पाण्डेय की हार्ट अटैक से मौत हो गई। विद्यालय परिसर में ही डॉ जयप्रकाश पाण्डेय (Dr. Jai Prakash Pandey) को हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही माध्यमिक शिक्षक संघ में शोक की लहर दौड़ गयी।
चन्दौली सैयदराजा से काफी रहा लगाव
आपको बता दें कि डॉ जयप्रकाश पांडे चंदौली जिले के सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज (National Inter College Saiyadraja) के पूर्व प्रधानाचार्य थे। उन्होंने नेशनल इंटर कॉलेज में एक छाप छोड़ दी थी। वे प्रत्येक बच्चों के दिलों में राज करते थे। वे अपने कार्यकाल के दौरान पूरे कॉलेज व बच्चों को अनुशासित रखते थे। वर्तमान समय में वह वाराणसी जिले के बंगाली टोला इंटर कालेज में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात थे। (Bangali Tola Principal)
बताया जा रहा है कि डॉक्टर जयप्रकाश पाण्डेय सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज में रसायन विज्ञान के अध्यापक के पद पर तैनात थे, जिनको विद्यालय में एमएससी मास्टर (MSC Master) के नाम से भी जाना जाता था। उसके बाद इन्होंने नेशनल इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के पद पर कार्य रहते हुए विद्यालय में अभूतपूर्व सुधार किया और विद्यालय के शिक्षण व्यवस्था को सुचार रूप से संचालित करते हुए विद्यालय की गरिमा को बनाए रखने में काफी मदद की।
विद्यालय परिसर में ही आया हार्ट अटैक
बंगाली टोला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ जयप्रकाश पांडे की बुधवार को शाम 5 से 5:30 बजे के बीच अचानक तबीयत खराब होने के बाद हृदय गति रुक गई। जिन्हें आनन फानन में लोगों द्वारा डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जैसे ही इसकी सूचना माध्यमिक शिक्षक संघ को हुई तो माध्यमिक शिक्षक संघ में शोक का माहौल छा गया और पूरा माध्यमिक शिक्षक संघ मर्माहत है।
मूल रूप से चन्दौली के रहने वाले थे
आपको बता दें कि डॉक्टर जयप्रकाश पांडेय चंदौली जनपद के हिंगुतरगढ़ के मूल निवासी थे। इनकी शिक्षा दीक्षा पीजी कॉलेज गाज़ीपुर में हुई थी और पोस्ट ग्रेजुएट की शिक्षा BHU से हुई थी। उसके बाद वह सैयदराजा में आयोग से चयनित होकर रसायन विज्ञान के प्रवक्ता के पद पर तैनात हुए थे। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी सकलडीहा इंटर कॉलेज में अध्यापक पद पर तैनात हैं और उनकी एक पुत्री भी है।
सूचना मिलते ही जनपद में शिक्षक जगत शोकाकुल हो गया है। लोग इनकी आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। साथ ही परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं।