Varanasi News: वाराणसी में रेल टिकट दलाल गिरफ्तार, IRCTC की फर्जी आईडी बनाकर ज्यादा दामों में बेच रहा था टिकट

 
Varanasi news, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi today news, varanasi breaking news, varanasi police news, varanasi crime news, varanasi dm news, varanasi police news, varanasi railway ticket news, varanasi farzi rail ticket, varanasi cantt station, varanasi city station
रिपोर्ट - ओमप्रकाश पटेल

वाराणसी। वाराणसी में ऑपरेशन उपलब्ध के अंतर्गत सीआईबी वाराणसी और आरपीएफ वाराणसी सिटी की संयुक्त टीम द्वारा एक रेल टिकट दलाल की गिरफ्तारी के संबंध मे निरीक्षक सीआईबीअभय कुमार राय साथ स्टाफ एवं निरीक्षक/आरपीएफ वाराणसी सिटी अंजुलता द्विवेदी साथ स्टाफ की संयुक्त टीम द्वारा पहड़िया (सारनाथ) वाराणसी स्थित न्यू मोबाइल वर्ल्ड के संचालक किशन कुमार पटेल S/O स्वर्गीय मोतीलाल पटेल R/O सा०17/33,पहड़िया,थाना-सारनाथ जिला-वाराणसी को रेल टिकटों के अवैध कारोबार के जुर्म में गिरफ्तार किया गया।

Varanasi news, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi today news, varanasi breaking news, varanasi police news, varanasi crime news, varanasi dm news, varanasi police news, varanasi railway ticket news, varanasi farzi rail ticket, varanasi cantt station, varanasi city station

आपको बता दें की युवक IRCTC की फर्जी व्यक्तिगत यूजर ID से रेल ई टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को आरक्षित ई टिकट पर 800-1000 रूपये दलाली लेकर बेचता था। युवक के पास से IRCTC की कुल व्यक्तिगत 10 आईडी मिली है। साथ ही कुल 14 ई टिकट जिसकी कुल कीमत 22529/- रुपया भी बरामद हुआ।

 

अपराध में प्रयुक्त उपकरण व बरामद सामानों में 1 मॉनिटर, 1 सीपीयू, 1 माउस, 1 प्रिन्टर, 1 कीबोर्ड, 1 मोबाइल, साफ्टवेयर - 2 अवैध सॉफ्टवेयर  NEXUS & GADAR प्राप्त हुआ। अभियुक्त के विरूद्ध रेसुब पोस्ट वाराणसी सिटी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस दौरान एसआई सुधीर राय, हेड कांस्टेबल जनार्दन यादव, विनय स्वरूप निषाद, रमेश यादव उपस्थित रहे।