Varanasi News: वाराणसी में रेलवे पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार, अभियुक्त यार्ड में रखे सामानों को चोरी कर कबाड़ में बेचते थे
वाराणसी। प्रभारी निरीक्षक अंजूलता द्विवेदी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वाराणसी सिटी के निर्देशन में दौराने आपराधिक गतिविधि निगरानी मुखबिरी आसूचना एवं निशानदेही पर आज दिनांक 05.03.2024 को उप निरीक्षक सुधीर कुमार राय साथ स्टाफ रेसुब पोस्ट वाराणसी सिटी रेल परिक्षेत्र के जलालीपूरा स्थित कबाड़ की दुकान से दो व्यक्तियों को रेल सम्पत्ती बेचते और खरीदते हुए समय लगभग 13:40 बजे हिरासत में आर पी एफ द्वारा लिया गया।
अभियुक्त सुनसान देखकर यार्ड में मेंटेनेंस के दौरान स्टोर किए हुए सामानो को उठाकर कबाड़ की दुकान में बेचते थे। उनके पास से रेल सामग्री 6 कोर का सिग्नल केबल दो-दो मीटर का दो टुकड़ा और बैटरी लग वायर डेढ़ फीट का एक कवर सहित व 37 अदद जला हुआ कुल 50 फीट सामान बरामद हुआ। जिसकी अनुमानित कीमत कुल 2000 रुपये थी। अभियुक्त की पहचान 1. मोतीलाल पुत्र स्व. फेरई सरोज निवासी खेउसीपुर, थाना जलालपुर, जिला जौनपुर उम्र 52 वर्ष तथा, 2. मोहम्मद नियाज पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी 39/377 , लाट भैरव सरैया, थाना जैतपुरा, जिला वाराणसी उम्र 17 वर्ष बाल अपचारी के रूप में हुयी है।
अपराध का पंजीकरण अभियुक्त गण के विरूद्ध रेसुब पोस्ट वाराणसी सिटी पर मु.अ.स. 02/24 U/S 3 RP(UP) Act S/V मोतीलाल आदि दिनांक 05.03.2024 पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक शशिकांत राय रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट वाराणसी सिटी द्वारा की जा रही है। वहीं गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सुधीर कुमार राय सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव कांस्टेबल प्रभात कुमार मिश्रा शामिल रहे।