Varanasi News: वाराणसी में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक युवक घायल

 
Varanasi News: वाराणसी में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक युवक घायल
रिपोर्ट - नीरज गुप्ता

वाराणसी। जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र के सन्दहा रिंग रोड के अंडर पास के पास ट्रक और बाइक में टक्कर हो गयी। ट्रक चालक बाइक सवारों को रौंदते हुए मौके से फरार हो गया। हादसे में 2 युवकों की मौत हो गयी है तथा एक युवक घायल है।

आपको बता दें कि मृतकों की पहचान सुधीर 24 वर्ष निवासी चौबेपुर व लालू 18 वर्ष निवासी चोलापुर के रूप में हुई है। वहीं चोलापुर निवासी सनी 20 वर्ष घायल है।


लोगों की सूचना पर चिरई गांव चौकी प्रभारी अजय पाल मय फोर्स के साथ मौजूद हैं। घायल को उपचार हेतु मंडलीय चिकित्सालय भेज दिया गया है। तथा मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। उधर चौबेपुर व चोलापुर गाँव में मौत की खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में हाहाकार मच गया।