Varanasi News: वाराणसी क्रिकेट मैच फाइनल मुकाबला, इलेक्ट्रिशियन द्वितीय वर्ष बना विजेता

 
Varanasi News: वाराणसी क्रिकेट मैच फाइनल मुकाबला, इलेक्ट्रिशियन द्वितीय वर्ष बना विजेता
 रिपोर्ट - नीरज कुमार

वाराणसी। चौबेपुर मार्कण्डेय ग्रुप ऑफ़ आईटीआई के तत्वावधान में कराए जा रहे आठ दिवसीय अंतर्विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के सातवें दिन आज रविवार को क्रिकेट मैच का सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेला गया। क्रिकेट के फाइनल मैच में मार्कण्डेय आईटीआई की इलेक्ट्रीशियन द्वितीय वर्ष विजेता व इलेक्ट्रीशियन प्रथम वर्ष उपविजेता रही।

वाराणसी
विजेता टीम व खिलाडियों को कल समापन दिवस पर मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। आज के कार्यक्रम के अतिथिगण डीएनए वैज्ञानिक प्रो० ज्ञानेश्वर चौबे, क्रिकेट के सुप्रसिद्ध खिलाड़ी गोपाल यादव, काशी बुल्लू इंटर कॉलेज के प्रबंधक भीष्म नारायण यादव, मशहूर चिकित्सक डॉ एके पांडेय, अतुल कुमार चौबे, रामसूरत यादव, सौरभ तिवारी, रईस खान, सत्येंद्र उपाध्याय, सोनू, पवन चौबे, सुनील चौबे,

अजित तिवारी, विनय तिवारी, आलोक पांडेय, अजय भानु गुप्ता, अतुल्या तिवारी, कौटिल्य तिवारी, गिरधारी तिवारी, विवेकानंद पांडेय जी, अजीत विश्वकर्मा जी, विनोद सिंह, शिव यादव, पवन यादव, शैलेश यादव, विक्की यादव, आशुतोष तिवारी, हिमांशु कन्नौजिया, रवि पांडेय, ओंकारजी व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत निदेशक अरुण कुमार तिवारी ने किया। कार्यक्रम का दिशा निर्देशन उपनिदेशक अपूर्व कुमार तिवारी, संचालन अनिल कुमार यादव व वीडियोग्राफी हितेश ठाकुर ने किया।