Varanasi News: PM Modi की सुरक्षा में चूक, हाथों में फाइल लिए पीएम के काफिले के सामने आया युवक, देखें वीडियो...

Varanasi Breaking News: वाराणसी के सिगरा स्थित रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर से शाम के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्लीट बाहर निकली तो एक युवक फाइल में कागज लिए हुए उनकी ओर दौड़ा। प्रधानमंत्री की फ्लीट की ओर युवक को दौड़ते हुए देख कर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस उसे सिगरा थाने ले गई।
सिगरा थाने ले जाकर युवक से पुलिस, एलआईयू और आईबी की अलग-अलग टीमों ने पूछताछ की। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि गाजीपुर निवासी युवक नौकरी न मिलने से परेशान है। आर्मी की भर्ती परीक्षा उसने पास कर ली है, लेकिन मेडिकल में वह सफल नहीं हो पाया था। इसके लिए तमाम कार्यालयों से लेकर अदालत में भी गुहार लगाने के बावजूद उसकी सुनवाई नहीं हुई।
Varanasi News: PM Modi की सुरक्षा में चूक, हाथों में फाइल लिए पीएम के काफिले के सामने आया युवक#VaranasiStadium #varanasicricketstadium #Varanasi #VaranasiVisit #VaranasiNews pic.twitter.com/gXSq96NBlr
— India Trending News (@IndiaTrendingN) September 23, 2023
इस वजह से वह प्रधानमंत्री को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाना चाहता था।
उधर, इस संबंध में सिगरा थानाध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यही समझ में आया है कि युवक नौकरी न मिलने से परेशान है।
उससे सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां पूछताछ कर उसके पास से बरामद हुए कागजात देख रही हैं। उसके नाम और पते की भी तस्दीक कराई जा रही है।
पूछताछ में सामने आए तथ्यों के आधार पर युवक के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।