Varanasi news in hindi: वाराणसी में बड़ी लूट की घटना, लुटेरों ने महिला से छीना पैसों से भरा बैग, बेटे का कराना था एडमिशन
Varanasi news in hindi: वाराणसी में आये दिन कोई न कोई अपराध की घटना सामने आरही है। ऐसा ही एक मामला भेलुपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मानंद नगर कॉलोनी का है , जहा ई रिक्शा में बैठी महिला जिसका नाम प्रीति सिंह बताया जा रहा है, के रुपए से भरा बैग बाइक सवार लुटेरे छीनकर फरार हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई। पर्स के अंदर एक लाख बयालीस हजार रुपए और जरूरी कागजात थे। महिला के साथ बड़ी लूट होने की सूचना पर पुलिस कमिश्नर जॉइंट कमिश्नर एडीसीपी काशी जोन सहित क्राइम ब्रांच और भेलूपुर लंका थाने की टीम मौके पर पहुंचे कर महिला से घटना को लेकर पूछताछ किया और घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवारों की तलाश में जुट गई।
वाराणसी में बड़ी लूट की घटना
— India Trending News (@IndiaTrendingN) October 1, 2023
ई रिक्शा से घर जा रही महिला से लुटेरों ने पैसों से भरा बैग छीना, बेटे के एडमिशन के लिए निकाले थे पैसे#Varanasi #VaranasiNews @varanasipolice pic.twitter.com/yAFpwrrV5X
बाइक सवार घटना को अंजाम देने के बाद साकेत नगर से होकर नरिया से होते हुए टेगड़ा मोड़ होते हुए मिर्जापुर की ओर निकल गए। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज की मदद से लुटेरों की तलाश में जुटी है।
आपको बता दे कि महिला ने अपने बेटे के बीटेक में एडमिशन करने के लिए रुपये अपने साथ ले गई थी। पूरा मामला ब्रह्मानंद नगर कॉलोनी का है जहाँ रहने वाले अजय कुमार सिंह की पत्नी प्रीति सिंह अपने बेटे गौरांश सिंह के एडमिशन करवाने के लिए कैश पैसा साथ लेकर गई थी।
लेकिन वहां कैश पैसा जमा न होने के कारण वापस आना पड़ा। घर जाते समय बाइक सवार लुटेरों ने चलती ई रिक्शा से महिला का बैग छीन लिया। जिससे महिला जमीन पर गिर गई। जमीन पर गिरने से महिला को हल्की फुल्की चोटें भी आईं।
डिस्क्लेमर
इंडिया ट्रेंडिंग न्यूज़ एक वैबसाइट पोर्टल है । यह पोर्टल लोकल खबरों के साथ-साथ राजनीति, अपराध, मनोरंजन, व्यापार और खेल के तमाम खबरों को दिखाता है।
हम प्रत्येक खबरों को सच्चाई के साथ आपके सामने प्रस्तुत करते हैं। हमारा उद्देश्य यह है कि हम आपके क्षेत्र से जुड़े हर मुद्दों को अपने पोर्टल के माध्यम से आप तक पहुचाएं।