Varanasi Sex Racket: वाराणसी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, 4 महिलाएं मौके से गिरफ्तार

 Varanasi Sex Racket: Sex racket busted in Varanasi, police arrived posing as customers, 4 women arrested from the spot
 
Varanasi Sex Racket: वाराणसी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, 4 महिलाएं मौके से गिरफ्तार
 

Sex racket busted in Varanasi: धर्म की नगरी काशी को देह व्यापार जैसे धंधे से कलंकित करने वालों के खिलाफ वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस सख्त हो गई है। वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर देह व्यापार का धंधा करने वालो पर सिगरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 

इंग्लिशिया लाइन से रोडवेज के बीच चल रहे देह व्यापार (Sex racket) करने वालो के खिलाफ सिगरा थाना प्रभारी राजू सिंह के नेतृत्व रोडवेज चौकी इंचार्ज बृजेश सिंह ने कार्रवाई कर 4 महिलाओं को मौके से हिरासत में लिया। कैंट रेलवे स्टेशन (Cantt Railway Station) के बाहर हुई कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। 

विगत कई दिनो से पुलिस को देह व्यापार (Sex racket) करने वाली महिलाओं के खिलाफ शिकायत मिल रही थी। ऐसे में सिगरा पुलिस ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर इस धंधे में संलिप्त महिलाओं को पकड़ने की योजना बनाई। 

पहले पुरुष पुलिसकर्मी कस्टमर बनकर देह व्यापार करने वाली महिलाओं के पास पहुंचे, जब उन्हे पुख्ता हो गया तो उन्होंने मौके पर मौजूद सादे वस्त्र में महिला पुलिसकर्मियों को इशारा किया और देहव्यापार में संलिप्त महिलाओं को हिरासत में ले लिया गया। 


बताया जा रहा है, कि देह व्यापार का धंधा करने वाली महिलाएं आए दिन मारपीट और यात्रियों के साथ बदसलूकी करती थी। यही नही व्यापारियों ने शिकायत किया कि देह व्यापार करने वाली महिलाओं की वजह से आम लोग उक्त स्थान पर खड़ा भी नही हो पा रहे थे। बाहर से आई महिला और युवतियों को भी लोग उक्त स्थान पर गन्दी निगाह से देखते। ऐसे में इसकी शिकायत सिगरा पुलिस से किया गया।

वही पुलिस द्वारा पकड़ी गई महिलाओं को थाने ले जाकर उनके गिरोह के बारे में पता लगाया जा रहा है। सिगरा थाना प्रभारी ने बताया कि हिरासत में ले गई, महिलाओं से पूछताछ किया जा रहा है। 

इनके साथ और कौन लोग शामिल है और क्षेत्र के कुछ होटल संचालकों के नाम भी इस धंधे में सामने आए है। पूछताछ के बाद इन सभी पर विधिक कार्रवाई की जाएगा।

डिस्क्लेमर


इंडिया ट्रेंडिंग न्यूज़ एक वैबसाइट पोर्टल है । यह पोर्टल लोकल खबरों के साथ-साथ राजनीति, अपराध, मनोरंजन, व्यापार और खेल के तमाम खबरों को दिखाता है।


हम प्रत्येक खबरों को सच्चाई के साथ आपके सामने प्रस्तुत करते हैं। 

हमारा उद्देश्य यह है कि हम आपके क्षेत्र से जुड़े हर मुद्दों को अपने पोर्टल के माध्यम से आप तक पहुचाएं।


Disclaimer 


India Trending News is a website portal. 

This portal shows all the news of politics, crime, entertainment, business and sports along with local news.

We present each and every news to you with the truth. 

Our aim is to reach you every issue related to your area through our portal.