Varanasi weather news: बनारसियों को मिली प्रचंड गर्मी से राहत! भारी बारिश में डूबी काशी, शहर भर लगा कमर भर पानी

Varanasi weather news: Banarasis got relief from the scorching heat! Kashi immersed in heavy rains, waist-deep water in the city

 
Varanasi weather news : झमाझम बारिश ने बनारस को दिलाई प्रचंड गर्मी उमस से राहत, जानिए क्या है आपके शहर का हाल...     वाराणसी में ठंडी हवाओं से आया तूफान! सूरज की गर्मी से मौसम ने दिलाई  ठंडक। जानिये बारिश कितनी देर तक होने की  संभावना हैं।   आसमान में बादल छाए हुए हैं। कभी हल्की बूंदाबांदी तो कभी झमाझम बारिश हो रही है। मौसम भी ठंडा बना हुआ है।
Varanasi weather news:काशीवासियों पर इंद्रदेव मेहरबान! पूरा शहर में लगा कमर भर पानी

 

 

Varanasi weather news : झमाझम बारिश ने बनारस को दिलाई प्रचंड गर्मी उमस से राहत, जानिए क्या है आपके शहर का हाल...     वाराणसी में ठंडी हवाओं से आया तूफान! सूरज की गर्मी से मौसम ने दिलाई  ठंडक। जानिये बारिश कितनी देर तक होने की  संभावना हैं। 

आसमान में बादल छाए हुए हैं। कभी हल्की बूंदाबांदी तो कभी झमाझम बारिश हो रही है। मौसम भी ठंडा बना हुआ है।

आपको बता दे की बुधवार को गर्मी से बेहाल रहे लोग धूप के तीखे पन के कारण पूरे दिन लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल दिखे।

इस बीच अधिकतम तापमान भी 36.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जो कि मंगलवार की तुलना में .4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। 

मौसम विभाग की माने तो पश्चिम यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, मेरठ, अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं जिलों में बिजली-बादल और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

 हरदोई, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, गौरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, संतकबीरनगर, इटावा, आगरा, फिरोजाबाद और झांसी में भी बिजली चमकने के साथ बारिश भी हो सकती है। 

डिस्क्लेमर

इंडिया ट्रेंडिंग न्यूज़ एक वैबसाइट पोर्टल है । यह पोर्टल लोकल खबरों के साथ-साथ राजनीति, अपराध, मनोरंजन, व्यापार और खेल के तमाम खबरों को दिखाता है।


हम प्रत्येक खबरों को सच्चाई के साथ आपके सामने प्रस्तुत करते हैं।

हमारा उद्देश्य यह है कि हम आपके क्षेत्र से जुड़े हर मुद्दों को अपने पोर्टल के माध्यम से आप तक पहुचाएं जाए।

Disclaimer

India Trending News is a website portal.
This portal shows all the news of politics, crime, entertainment, business and sports along with local news.

We present each and every news to you with the truth.
Our aim is to reach you every issue related to your area through our portal.