शराब पीकर बड़का बाऊ गए स्वर्ग, वाराणसी में चिता पर शराब पिलाते वीडियो वायरल...
काशी तेरे रंग हजार यह कहावत तो आप सभी ने सुनी होगी मगर एक ऐसा ही मामला है जो इस कहावत को चरितार्थ करता नजर आ रहा है। काशी में बसते हर फन के फनकार और इसी काशी में शमशान के भी किस्से हजार है।
जी हां ऐसा ही एक नजारा महाशमशान मणिकर्णिका घाट पर देखने को मिला। जब एक पिता की चिता पर उसकी आखरी भेंट के रुप में पक्का महाल निवासी बेटे ने शैय्या पर लेटे पिता पर शराब गिराई तथा बनारसी पान के साथ बीड़ी भी रखी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
वाराणसी में चिता पर बड़का बाऊ को बेटे ने पिलाई शराब। शराब पिलाकर बनारसी पान और बीड़ी भी रखी। बेटे ने बताया कि ताऊ जी की अंतिम इच्छा थी।
— India Trending News (@IndiaTrendingN) January 11, 2024
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल#varanasinews #viralvideo #viral #varanasiviral #varanasiviralvideo pic.twitter.com/cNkGpOZeQY
इस वीडियो में युवक अपने बड़का बाऊ के चिता पर उन्हें शराब पिला रहा है और बनारसी पान व बीड़ी भी चिता पर रखा है। युवक ने बताया कि उनकी आखिरी इच्छा थी जो हम लोग उसे पूरा किये हैं।
— India Trending News (@IndiaTrendingN) January 11, 2024