Corona Alert: कोरोना को लेकर भारत सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, 5 देशों में कोरोना में मचाई है तबाही

 
Corona Alert: कोरोना को लेकर भारत सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, 5 देशों में कोरोना में मचाई है तबाही

चीन में कोरोना से होने वाली मौतों के बारे में जारी हुई एक रिपोर्ट ने चीन की चिंताएं बढ़ा दी हैं. अमेरिका के ‘इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मैट्रिक्स एंड इवेलुएशन’ ने अनुमान लगाया है कि 2023 तक चीन में कोरोना के कारण 10 लाख से ज्यादा लोगों की मौत होगी. ये अनुमान चीन में कोविड प्रतिबंधों के खात्मे के बाद की स्थिति को ध्यान में रखते हुए लगाए गए हैं.

अनुमान के मुताबिक, चीन में अप्रैल की शुरुआत में कोरोना मामलों का पीक आएगा. उस समय तक मौतों की संख्या 3 लाख 22 हजार तक पहुंचने की आशंका है. आईएचएमई के डायरेक्टर क्रिस्टोफर मुर्रे के अनुसार अप्रैल तक चीन की एक तिहाई जनसंख्या को कोरोना का संक्रमण हो चुका होगा.

आईएचएमई ने अनुमान लगाने के लिए चीनी राज्यों और हांगकांग में हुए ओमिक्रोन आउटब्रेक के डाटा का इस्तेमाल किया. चीन अपने यहां होने वाली मौतों की संख्या को स्पष्ट रूप से नहीं बताता है इसलिए हांगकांग के आंकड़ों को लिया गया. इसके अलावा वैक्सीनेशन रेट को भी ध्यान में रखा गया. हालांकि दूसरे कई विशेषज्ञों का मानना है कि चीन में कोरोना मामलों का पीक जनवरी में आएगा. वहां की 60% जनता कोरोना से संक्रमित होगी. पीक में उम्रदराज लोग सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे.

चीन की नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के अनुसार कोविड प्रतिबंध हटाए जाने के बाद से अब तक कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. चीन सरकार के अनुसार कोरोना की वजह से 3 दिसंबर के बाद एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. वहीं दूसरी तरफ चीन की राजधानी बीजिंग में अंतिम संस्कार के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. डोंगजिआओ अंत्येष्टि केंद्र के एक कर्मचारी ने रॉयटर्स को बताया कि बाहर लाशों की लंबी लाइन लगी हुई है. यह कहना मुश्किल है कि सबका नंबर कब तक आ पाएगा.