बड़ी खबर: इस जगह हुआ बम ब्लास्ट, अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत

 
myanmar,blast,myanmar burdwan blast,myanmar military,india myanmar bomb blast,myanmar junta,protest in myanmar,bomb blast,blast csgo,myanmar military coup,blast premier,myanmar latest news,myanmar protest,myanmar coup,myanmar news,myanmar protests,war in myanmar,army in myanmar,coup in myanmar,myanmar update,myanmar protesters,coco island myanmar,blast major,myanmar protest 2021,myanmar protest today,myanmar national,arctic blast

म्यांमार। म्यांमार (Myanmar) की सेना ने मंगलवार को सैन्य शासन के विरुद्ध एक कार्यक्रम में जमा हुई आम नागरिकों की भीड़ पर हवाई हमले किए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में बच्चों समेत दर्जनों लोग मारे गए हैं। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका जताई गई है। कहा गया है कि यह कार्यक्रम सैन्य शासन के विरोधियों की ओर से आयोजित किया गया था, जिसमें आम लोग शामिल हुए थे। न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, म्यांमार की सेना ने एक गांव पर हवाई हमले की पुष्टि की है, जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गए।

हालांकि संयुक्त राष्ट्र ने मौत की पुष्टि नहीं की है। लेकिन कहा है कि कई नागरिक मारे गए। तुर्क ने म्यांमार की सेना पर एक बार फिर ‘स्पष्ट कानूनी दायित्वों और नागरिकों की रक्षा’ की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने एक बयान में कहा ‘आज म्यांमार सशस्त्र बलों द्वारा किए गए हमले की कड़ी निंदा करते हैं। 

प्रवक्ता ने कहा ‘गुटेरेस ने पूरे देश में आबादी के खिलाफ हिंसा के अभियान को समाप्त करने के लिए सेना के अपने आह्वान को दोहराया। वहीं अमेरिका ने कहा कि वह हवाई हमलों को लेकर बेहद चिंतित है। स्वतंत्र मीडिया की खबरों के मुताबिक शुरुआत में 50 लोगों के मारे जाने का अनुमान था, लेकिन यह संख्या अब 100 के आसपास हो चुकी है। सैन्य सरकार की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के कारण घटना के बारे में स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है।

तख्तापलट विरोधी पीपुल्स डिफेंस फोर्स ग्रुप से जुड़े एक बचावकर्ता ने एएफपी को बताया कि मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। शवों को बरामद करने और पीड़ितों को चिकित्सा उपचार के लिए ले जाने के बाद, उन्होंने अनुमान लगाया कि मरने वालों की संख्या 100 तक हो सकती है। बता दें कि इससे पहले मार्च में शान राज्य में एक हमले में मठ में शरण लिए हुए 30 से अधिक लोग मारे गए थे।