सरकार ने जारी किये नए भाव, एक बार फिर शराब के दामों में बड़ा बदलाव

Government issued new rates, once again a big change in the prices of liquor

 
सरकार ने जारी किये नए भाव, एक बार फिर शराब के दामों में बड़ा बदलाव

 

 

शराब के दामों में हुआ बड़ा बदलाव, सरकार ने जारी किये नए भाव। राजस्थान में अंग्रेजी शराब और बीयर महंगी हो गई है।

राज्य सरकार ने शराब की कीमतों पर लगे अतिरिक्त आबकारी शुल्क तो हटा दिया। लेकिन शराब की मूल दरों में बढ़ोतरी की है।

दो महीने पूर्व आबकारी कर हटाने से शराब की कीमतों में जो 30 प्रतिशत की कमी हुई थी। उतनी ही अब बढ़ गई है।

सबसे बड़ा फैसला! अब शादी और त्योहारों में नहीं मिलेगी बीयर और शराब

शराब की बोतल पांच से लेकर 60 रुपये एवं बीयर 15 रुपये तक महंगी हो गई। 1 अप्रैल से शराब के ठेके बदल दिए जाते है।

राजस्थान में शराब MRP (अधिकतम बिक्री मूल्य) आबकारी विभाग तय करता है। इसके लिए हर साल ब्रांड के अनुसार रेट लिस्ट जारी की जाती है। इस लिस्ट में निर्धारित MRP पर शराब ठेकों में बेची जाती है।

इस बार आबकारी विभाग ने जो रेट लिस्ट जारी की है, उसमें शराब की MRP में 10 से लेकर 60 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, एक्स डिस्टलरी प्राइज (ईडीपी) भी प्रति कार्टन 40 रुपये बढ़े हैं।

देशी पव्वा 15 रुपये, बीयर पर 20 रुपये, जानिए यूपी में शराब की नई रेट लिस्ट

इस कारण बीयर की कीमतों में 10 से 15 रुपये तक की बढ़त हुई है। 140 रुपये में मिलने वाली बीयर अब 150 रुपये की हो गई है।

सरकार की ओर से इस साल भी पूरे राज्य में 7665 दुकानों को रिन्यूअल और ऑक्शन के लिए रखा गया था। इनमें से 1100 दुकानें अब तक किसी ने नहीं ली हैं।

शराब के शौकीनों को लगा तगड़ा झटका, सरकार ने फिर बढ़ाई बीयर व दारू की MRP

पिछले दिनों विभाग ने भारत निर्मित अंग्रेजी शराब पर लगने वाली 30 प्रतिशत अतिरिक्त आबकारी ड्यूटी को हटाने का फैसला किया था।

इस निर्णय के बाद अंग्रेजी शराब की बोतल 10 से 15 रुपये तक सस्ती होने की संभावना थी।