Big Breaking news: अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या, प्रयागराज में पुलिस व मीडिया के सामने मर्डर, देखें विडियो...
Atique Ahmed Shot Dead: गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
यूपी के प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय अतीक अहमद को गोली मारी गई.
ये पूरी घटना कैमरे के आगे कैद की गई.
गौरतलब है कि पिछले दिनों अतीक अहमद का बेटा असद अहमद को एसटीएफ ने एनकाउंटर में मारा गया था.
इसके अलावा उमेश पाल हत्याकांड के शूटर मोहम्मद गुलाम को भी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था.
प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
घटना प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज के बाहर हुई है.
13 अप्रैल को झांसी जिले के परीछा डैम के इलाके में अतीक के बेटे अदस और गुर्गे मोहम्मद गुलाम की पुलिस एनकाउंटर में मौत गई थी.
बड़ी खबर: अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या, प्रयागराज में पुलिस व मीडिया के सामने मर्डर#Encounter #YogiKaNayaUP#YogiAdityanath#AtiqueAhmed #Prayagraj #PrayagrajNews #AtiqAhmed #अतीक़अहमद #UPPolice#Prayagraj pic.twitter.com/MSovHxLNS7
— India Trending News (@IndiaTrendingN) April 15, 2023
आज ही अतीक अहमद के बेटे असद को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफनाया गया था.
तीन लोगों ने लगाए जयश्री राम के नारे और मार दी गोली बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज के बाहर तीन लोगों ने जयश्री राम के नारे लगाते हुए अतीक और उसके भाई अशरफ पर गोलियों की बरसात कर दी.
दोनों को पुलिस की टीम मेडिकल कराकर वापस ला रही थी.
बताया जा रहा है कि अतीक और अशरफ को गोली मारकर हत्या करने वाले तीनों हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
उन्हें पास के पुलिस थाने में ले जाया गया है. माना जा रहा है कि उन्हें धूमनगंज थाने ले जाया गया है.
बड़ी खबर: अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या, प्रयागराज में पुलिस व मीडिया के सामने मर्डर#AtiqueAhmed #Prayagraj #PrayagrajNews #AtiqAhmed #अतीक़अहमद #UPPolice pic.twitter.com/QRMgwt9Piz
— India Trending News (@IndiaTrendingN) April 15, 2023
तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
अतीक और उसके भाई को गोली मारने के बाद आरोपियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.
इंटरनेट सेवा बंद
अतीक और अशरफ़ की हत्या के बाद से पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट, प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बंद.