यूपी में महिला यात्री के साथ चलती बस में Sex कर रहा था कंडक्टर, यात्रियों ने किया Video Viral
हाथरस। आये दिन सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता है। कई बार सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो और तस्वीरों ने लोगों की पोल खोलकर रख दी है तो कई बार इन वायर तस्वीरों और वीडियो ने लोगों को रातों रात स्टार भी बना दिया।
ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है। दरअसल वायरल वीडियो हाथरस का बताया जा रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए हम लोग नाम के शख्स ने लिखा है कि हाथरस परिवहन निगम के कलंकित कंडटर ने चलती बस में महिला यात्री के साथ सेक्स कर रहा है।
(Conductor Sex in bus with passenger) हाथरस डिपो की चलती बस का है मामला, बस में सवार यात्रियों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
हद हो गई यार...! हर बार एक ही चीज़, एक बार फिर चलती बाइक में कपल की आशिक़ी का वीडियो वायरल...
सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बस की सीट पर बैठकर महिला से संबंध बना रहा है। वहीं, बस का ड्राइवर गाड़ी चलाता दिखाई दे रहा है। जो शख्स चलती बस में संबंध बना रहा है वो बस का कंडक्टर है।
वहीं, जब अन्य यात्री बस कंडक्टर को रंगे हाथों पकड़ा तो खुद को चादर से ढंकने लगता है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि इस वायरल वीडियो (Viral Video) की India Trending News पुष्टि नहीं करता है।
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल (Conductor Sex with passenger Video Viral) हो रहा है उसमें हाथरस से लखनऊ जा रही बस में चालक की पीछे वाली सीट पर परिचालक एक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में बैठा है।
(Conductor sex with passenger in bus) दोनों कंबल ओढ़े हुए थे। इसी बीच दो तीन यात्री उनके पास पहुंच जाते हैं और वीडियो बनाने लगते हैं। यह देख परिचालक गुस्सा हो जाता है और मोबाइल को छीनने का प्रयास करता है। इसको लेकर नाेकझाेंक भी होती है।
वहीं एक यात्री कहता है कि पिछले डेढ़ घंटे से यह सब चल रहा है, आलमबाग पहुंचकर शिकायत की जाएगी। कार्रवाई कराई जाएगी। एक मिनट 26 सैकेंड के इस वीडिया में (sex in bus) परिचालक और यात्रियों में काफी बहस होती दिख रही है।
भाभियों को पटाने का सबसे सटीक फार्मूला, एक झटके में आपकी तरफ हो जाएंगी आकर्षित
लखनऊ के आसपास की घटना
आपको बता दें कि यह घटना राजधानी के आसपास की है।चालक बस को चलाता रहता है। एक यात्री कह रहा है कि आधा घंटे में आलमबाग बस स्टैंड आने वाला है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घटना लखनऊ के आसपास की है।
आखिर क्या है वीडियो की सच्चाई?
हाथरस डिपो की एआरएम शशिरानी का कहना है कि वीडियो करीब 10 दिन पुराना है। यात्री की शिकायत का संज्ञान लेते हुए चालक और परिचालक की संविदा समाप्त कर दी गई है। पूरे प्रकरण की जांच भी कराई जा रही है।
यहाँ देखिये वायरल वीडियो ...
यूपी में महिला यात्री के साथ चलती बस में संबंध कर रहा था कंडक्टर, यात्रियों ने किया Video Viral#ViralVideos #ViralNews #BusViralVideo #UPBus #viral pic.twitter.com/6Daq7Xkir8
— India Trending News (@IndiaTrendingN) July 2, 2023
यूपी में महिला यात्री के साथ चलती बस में संबंध कर रहा था कंडक्टर, यात्रियों ने किया Video Viral#ViralVideos #ViralNews #BusViralVideo #UPBus #viral pic.twitter.com/6Daq7Xkir8
— India Trending News (@IndiaTrendingN) July 2, 2023