मदिरा प्रेमियों के लिए बुरी खबर! अब इतने दिनों तक नहीं मिलेगी शराब, बन्द रहेंगी सभी दुकान, सरकार का बड़ा ऐलान

Bad news for wine lovers! Now liquor will not be available for so many days, all shops will remain closed, government's big announcement

 

146 शराब दुकानें हुई बंद

 

 

पुरानी आबकारी नीति को अगले छह महीने के लिए बढ़ा दिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

 

उन्होंने बताया कि सरकार ने आबकारी विभाग को जल्द नयी नीति लाने का निर्देश भी दिया है। 

 

Chanakya Niti: औरत को कैसे करें संतुष्ट, कुत्तों से सीखें ये पांच गुण, जानिए क्या कहती है चाणक्य नीति?

सरकार ने यह भी घोषणा की है कि अगले तीन महीनों में राष्ट्रीय राजधानी में पांच शुष्क दिवस रहेंगे।

ये शुष्क दिवस महावीर जयंती (4 अप्रैल), गुड फ्राइडे (7 अप्रैल), ईद-उल-फितर (22 अप्रैल), बुद्ध पूर्णिमा (5 मई) और ईद-उल-जुहा 29 जून को पड़ेंगे।

गौरतलब है कि शुष्क दिवस पर शराब की बिक्री पर रोक होती है। 

एक पत्नी अपने पति से चाहती है बस...ये चीज, पति को बिना देरी किये पूरी करनी चाहिए पत्नी की ये इच्छा

बता दें कि सरकार ने पिछले साल सितंबर में आबकारी नीति 2021-22 को वापस लेने के बाद अपनी पुरानी आबकारी नीति को लागू किया था।

दिल्ली सरकार ने आबकारी नीति 2021-22 को, उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना द्वारा इसे लागू करने में कथित अनियमितताओं की केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा जांच कराने की सिफारिश करने के बाद वापस ले लिया था।

ब्यूटी पार्लर में चल रहे Sex Racket का भंडाफोड़! रशियन बता कर पति-पत्नी करते थे लड़कियों का सौदा 

गौरतलब है कि दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आबकारी विभाग के तत्कालीन प्रभारी मनीष सिसोदिया को हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के मामले में गिरफ्तार किया था। 

खुशखबरी! प्रदेश के युवाओं को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता, बस पूरी करनी होगी ये शर्त, हर महीने मिलेंगे इतने रुपये


मदिरा प्रेमियों के लिए जरूरी खबर! 146 शराब दुकानें हुई बंद

मध्य प्रदेश का औद्योगिक केंद्र कहलाने वाले इंदौर शहर में संचालित 146 शराब दुकानें बंद होने वाली है।

 यह खबर आम जनता को उत्साह देने वाली तथा शराब प्रेमियों को निराश करने वाली है।

फिर भी सरकार ने नियमों को ध्यान में रखते हुए यह बड़ा निर्णय लिया है।

लो फिर बढ़े दूध कर दामदाम

मध्य प्रदेश का इंदौर शहर स्वच्छता के मामले में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ चुका है।

यहां खाने-पीने के शौकीन लोग हैं। तभी तो इंदौर को फूड हब भी कहा जाता है।

लेकिन शराब नीति की वजह से सरकार को मजबूरन ऐसा करना पड़ रहा है।  

भाभी देवर के साथ बनाती थी संबंध, पति रहता था नशे में धुत, जानिए कैसे खुला राज

लाइसेंस देने प्रक्रिया शुरू एक ओर जहां 146 शराब दुकान बंद करने का निर्णय लिया जा रहा है।

वही 173 कंपोजर दुकानों को लाइसेंस आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

जानकारी के अनुसार नई शराब नीति के तहत 18 शराब दुकानों का स्थल परिवर्तन किया जाएगा।

क्योंकि यह शराब दुकान है नई शराब नीति के मापदंड को पूरा नहीं कर रही है।

ऐसे में इन शराब दुकानों को दूर शिफ्ट किया जाएगा।  

100 मीटर की दूरी पर हो शराब दुकान नई शराब नीति के तहत स्कूल कॉलेज और धार्मिक स्थलों के 100 मीटर के दायरे में कोई भी शराब दुकान संचालित नहीं होनी चाहिए। हाल के दिनों में यह संशोधन किया गया है।

सरकार का बड़ा ऐलान, टीवी पर मुफ्त में दिखेगा सभी चैनल, अब नहीं करना होगा टीवी का रिचार्ज

इसके पहले यह दूरी मात्र 50 मीटर रखी गई थी।

कहने का मतलब पहले के नियम के अनुसार दुकाने सही जगह पर संचालित हो रही थी लेकिन नियम परिवर्तन होने की वजह से अब इन दुकानों का स्थान भी बदला जाएगा।

सुहागरात को यादगार बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन ने रिकॉर्ड किया वीडियो, गलती से हो गया Video Viral...

आबकारी नीति मे बदलाव बताया गया है कि 146 दुकानों को बंद करने का निर्णय 31 मार्च 2023 को लिया जाएगा।

आबकारी नीति के तहत इन दुकानों को बंद किया जाएगा।

अब हर महीने मिलेंगे 44000 रुपये, बस करना होगा ये छोटा सा काम, जल्दी उठाइये इस योजना का लाभ

बताया गया है कि नीति के मापदंडों को पूरा न करने की स्थिति में यह निर्णय लिया जा रहा है।