गाली देते हुए लड़की ने दोस्त की मां को मारा थप्पड़, वीडियो रिकार्ड कर किया वायरल…देखें वीडियो

 
गाली देते हुए लड़की ने दोस्त की मां को मारा थप्पड़, वीडियो रिकार्ड कर किया वायरल…देखें वीडियो
आपने ने कई तरह की लड़ाई का वीडियो देखा होगा। लेकिन लड़ाई का बदला परिवार वालों से लेते नहीं देखा होगा। हमारे देश में जो भी मामले आते हैं उनमें परिवार की किसी महिला को नुकसान पहुंचाने की बात कम ही देखने को मिलती है। लेकिन हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया के ट्वीटर प्लैटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा है। जिसमें लड़ाई का बदला मां को थप्पड़ मार कर लिया जा रहा हैं।

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है, जिसमें एक लड़की एक औरत पर एक के बाद एक 7 थप्पड़ मार रही हैं। वीडियो में थप्पड़ मारने वाली लड़की कुछ कह रही है। जिसके उत्तर में औरत शांत होते हुए कुछ कहती हैं लेकिन लड़की एक भी बात नहीं सुनती, और लगातार थप्पड़ मारते रहती हैं।


 

 थप्पड़ मारने के दौरान लड़की ने अपना फोन दूसरी लड़की को थमा रखा है। जिससे दूसरी लड़की वीडियो रेकॉर्ड कर रही हैं।

यहाँ देखें video....


 

थप्पड़ मारने के शुरुआती में लड़की कहती है कि “She Is her Mother” उसके बाद एक दो शब्द और कहती हैं जिसमें वह कुछ रोकने क लिए कह रही हैं। यही कहते कहते वह 7 चांटे महिला को लगा देती हैं। महिला यही कहती हैं कि “Are You Serious” ? लेकिन लड़की एक नहीं रुकती हैं।