LPG Gas Price: 600 रुपये कम हुआ LPG Gas का दाम, 1 अप्रैल से लागू होगा नया रेट

LPG Gas Price: LPG Gas price reduced by Rs 600, new rate will be applicable from April 1

 

 

प्रदेश की गहलोत सरकार जनता को 1 अप्रैल से बड़ी सौगात देने वाली है। जी हां सरकार ने हाल में ऐलान किया था कि प्रदेश की जनता को 1 अप्रैल से 500 रुपए में रसोई गैस दिया जाएगा।

 

 

बता दें कि वर्तमान में रसोई गैस के दाम 1103 रुपए है और सरकार के ऐलान के बाद अब रसोई गैस का दाम 603 रुपए सस्ता हो जाएगा।

 

 

 


मिली जानकारी के अनुसर राजस्थान की गहलोत सरकार एक अप्रेल से चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख तक का इलाज निशुल्क मिलेगा, हर माह न्यूनतम पेंशन 750 रुपए अब बढ़ कर एक हजार रूपए मिलेगी, प्रदेश के 76 लाख परिवारों को मात्र 500 रूपए में गैस सिलेंडर मिलेगा।

हर परिवार को 100 यूनिट और किसानों को 2 हजार यूनिट हर महीने निशुल्क बिजली मिलेगी। महिलाओं को राजकीय सामान्य श्रेणी की रोडवेज बसों यात्रा करने पर 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

पात्र परिवारों को खाद्य राशन किट मिलेंगे। प्रदेश में कोई भूखा नही सोये इस उद्देश्य के साथ इंदिरा रसोई की संख्या में वृद्धि होगी।

प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में गहलोत सरकार की कोशिश होगी कि सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं को भव्य कार्यक्रम के जरिए आगाज किया जाए। यही वजह है कि आज यानी 30 मार्च अर्थात राजस्थान दिवस समारोह को लाभार्थी उत्सव के रूप में मनाया जाएगा।

इस समारोह के जरिये सामाजिक सुरक्षा से जुडी योजनाओं को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनता को समर्पित करेंगे। सीएम गहलोत आज जयपुर में लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे।

क्‍या 1 अप्रैल से महंगा हो जाएगा UPI भुगतान? 2000 से ज्‍यादा पर देना पड़ेगा शुल्‍क, जानिए इसकी सच्चाई


डिजिटल लेनदेन में सबसे बड़ी भूमिका निभाने वाले यूपीआई (UPI) के जरिये भुगातन क्‍या 1 अप्रैल से महंगा होने जा रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अगले महीने से 2000 रुपये से ज्‍यादा के यूपीआई भुगतान पर 1.1 फीसदी शुल्‍क देना होगा।

हालांकि, इस पर फैल रहे भ्रम को दूर करते हुए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने बाकायदा स्‍पष्‍टीकरण जारी किया है।

NPCI की मानें तो यूपीआई के जरिये भुगतान आगे भी फ्री और आसान बना रहेगा। इसका ग्राहकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यह पहले की तरह की पूरी तरह मुफ्त रहेगा। इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि 1 अप्रैल से 2000 रुपये से ज्‍यादा के लेनदेन पर 1.1 फीसदी शुल्‍क देना पड़ेगा। डिजिटल भुगतान में यूपीआई की ही हिस्‍सेदारी सबसे ज्‍यादा होती है।

इस कदम से यूपीआई भुगतान को बड़ा झटका लगता और इसी बात को लेकर ग्राहकों में सबसे ज्‍यादा चिंता बढ़ रही थी। हालांकि, NPCI ने अब इस बारे में स्थिति साफ कर दी है। बैंक खाते से खाते में ट्रांजेक्‍शन की कुल हिस्‍सेदारी 99 फीसदी से ज्‍यादा है।

हर महीने यूपीआई से 8 अरब भुगतान

NPCI ने ट्वीट कर बताया कि यूपीआई के जरिये हर महीने करीब 8 अरब ट्रांजेक्‍शन होता है। इसका फायदा खुदरा ग्राहकों को मिल रहा है। यह सुविधा आगे भी मुफ्त बनी रहेगी और खाते से खाते में लेनदेन पर किसी तरह का शुल्‍क नहीं लिया जाएगा।

इसका मतलब हुआ कि फोनपे, पेटीएम, गूगलपे (Phonepe, Paytm, Google pay) से यूपीआई भुगतान पहले की ही तरह मुफ्त बना रहेगा।

पीपीआई (PPI) पर देना होगा चार्ज

NPCI ने इंटरचेंज चार्ज तय किया है, लेकिन यह मर्चेंट कैटेगरी पर लगाया गया है। इसकी रेंज 0.5 फीसदी से 1.1 फीसदी तक होगा। ईंधन, एजुकेशन, एग्रीकल्‍चर और यूटिलिटी पेमेंट पर 0.5 फीसदी से 0.7 फीसदी तक इंटरचार्ज देना पड़ेगा।

इसके अलावा फूड शॉप, स्‍पेशल रिटेल आउटलेट पर सबसे ज्‍यादा 1.1 फीसदी का इंटरचेंज देना पड़ेगा।

क्‍या है पीपीआई (PPI)


पीपीआई यानी प्रीपेड पेमेंट इंस्‍ट्रूमेंट एक ऐसी सुविधा है कि जिसमें 10 हजार रुपये तक का लेनदेन किया जा सकता है। इस सुविधा में पहले सही रिचार्ज की तरह पैसे डाले जाते हैं और उसके जरिये सामान खरीदने या किसी को पैसे भेजने में इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

NPCI ने कहा है कि इसी तरह के भुगतान पर इंटरचार्ज शुल्‍क 1 अप्रैल से लिया जाएगा। अब पीपीआई के जरिये 2000 रुपये से ज्‍यादा का भुगतान किया गया तो 1.1 फीसदी शुल्‍क देना पड़ेगा।

अब बीयर पाउडर से घर पर बनाइये शराब, दुकान और बार से खरीदने का झंझट खत्म

गर्मी के मौसमो में बियर की खपत दुनियाभर में बढ़ जाती हैं। शराब के मुकाबले बियर को कम नुकसानदेह माना जाता हैं। वजह इसमें एल्कोहल की मात्रा कम होती हैं।

आज के युवाओं में बियर पीने का चलन तेजी से बढ़ा हैं।

वह शराब के बजाये शादी पार्टी में बियर को तरजीह देते हैं। कई शोध रिपोर्ट में बियर को हेल्थ के लिए फायदेमंद भी बताया गया हैं।

जबकि भारत में इसे शराब की श्रेणी में ही रखा गया हैं। यही वजह हैं की इसकी खरीदी शराब दुकान या फिर बार से की जा सकती हैं।

जाहिर हैं शराब दुकान जाने और बियर की खरीदी करने से युवा हिचकिचाते हैं, ऐसे में अब उनके लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई हैं।


जर्मनी के मशहूर वेबसाइट में छपी एक खबर के मुताबिक, पूर्व जर्मनी में बना ये बियर पाउडर अपनी तरह का पहला अविष्कार है। यानी इससे पहले आज तक कभी भी बियर को पाउडर रूप में नहीं बनाया गया है।

इस बियर पाउडर को बनाने वाले नोएत्सेले ब्रुअरी का मानना है कि ये बियर पाउडर साल के अंत तक बाजार में आ जाएगा।

इसके साथ ही वो कहते हैं कि बोतल बंद बियर को एक्सपोर्ट करने में जितना ज्यादा कार्बन उत्सर्जन होता है, इससे उतना नहीं होगा।

ये बियर दो मिनट में तैयार हो जाएगी। बियर बनाने वाले का कहना है कि आज इस पाउडर को आप खरीद कर रख सकते हैं और जब मन चाहे तब आप उससे बियर बना सकते हैं। आप बोतल या गिलास में इसके दो चम्मच डालिए और मिलाइए बियर तैयार।

जबकि, फिलहाल के लिए यह सिर्फ जर्मनी में मिल रहा है, पूरी दुनिया में इसे आने में अभी वक्त लगेगा। अगर आप भारत में रह रहे हैं तब तो आपको थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि भारत में इसे आने के लिए कई कानूनी प्रोसीजर से गुजरना पड़ेगा।

लड़कों का ये 5 चीज देखकर चुंबक की तरह खींची चली आती है लड़कियां

लुक्स की वजह से मेल-फीमेल सबसे पहले एक-दूसरे की तरफ अट्रैक्ट होते हैं. लुक्स से ज्यादा व्यक्तित्व मायने रखता है इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है.

लेकिन जब बात फर्स्ट इम्प्रेशन की आती है, तो लुक्स पर ही सबसे पहले ध्यान जाता है.

ऐसे में इसे मेल-फीमेल के बीच में अट्रैक्शन के एंगेल से देखें तो कुछ चीजें ऐसी हैं, जो ये तय करती हैं कि महिलाएं किन पुरुषों के प्रति ज्यादा अट्रैक्ट होती हैं. 

   ट्रिम्ड बीयर्ड वाले लड़के

आजकल लड़कों में ट्रिम्ड बीयर्ड (Trimmed Beard) का  क्रेज बढ़ता जा रहा है, क्योंकि लड़कियां ऐसे लड़कों के प्रति ज्यादा अट्रैक्ट होती हैं.

जिन मर्दों की दाढ़ी ना ज्यादा बड़ी हो और ना ही बहुत ज्यादा छोटी हो उन लड़कों के प्रति लड़कियां सबसे ज्यादा आकर्षित होती हैं.

न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी की एक स्टडी के मुताबिक ट्रिम्ड बीयर्ड वाले पुरुष महिलाओं को ज्यादा आकर्षित करते हैं.

ज्यादा उम्र वाले पुरुष

अक्सर लड़कियां को मैच्योर यानी उनकी उम्र से बड़े पुरष पसंद आते हैं.

साल 2010 में आई एक स्टडी के अनुसार महिलाएं ज्यादा उम्र यानी मैच्योर दिखने वाले पुरुषों की तरफ ज्यादा आकर्षित होती हैं.

इसके अलावा स्टडी में इस बात का भी खुलासा हुआ था कि आर्थिक रूप से स्वतंत्र महिलाएं उम्र में बड़े पुरुष के बजाए जिंदगी में स्थिर पुरुषों को पसंद करती हैं.

फीजिकली फिट लड़के

फिट लड़के लड़कियों को हमेशा पसंद आते हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया की स्टडी के मुताबिक फिजिकली फिट पुरुष महिलाओं को ज्यादा पसंद आते हैं.

हालांकि, महिलाएं बहुत हेवी मसल्स वाले पुरुषों के साथ ज्यादा लंबा रिलेशन नहीं देखती हैं.

Yamini Singh संग Nirahua का वीडियो वायरल, दोनो का रोमांस देख इंटरनेट पर मचा बवाल

Akanksha Dubey: अभिनेत्री अकांक्षा दुबे की मौत से पवन सिंह का रो - रोकर बुरा हाल, दोनों का आज ही रिलीज हुआ था गाना

Akanksha Dubey News: भोजपुरी अभिनेत्री अकांक्षा दुबे ने वाराणसी के एक होटल में किया आत्महत्या, मौत पर उठा सवाल

Varanasi Tent City News: बर्बाद हो गयी वाराणसी की टेन्ट सिटी, आंधी-पानी ने मचाई तबाही

Bank Holiday in April 2023: अप्रैल में इतने दिनों के लिए बंद रहेगा बैंक, घर से निकलने से पहले देखें छुट्टियों की लिस्ट

बहु पर थी ससुर की गंदी नजर, बहु को अकेला पाकर ससुर बार-बार बनाता रहा संबंध, पति भी देता रहा साथ

पटना जंक्शन पर अचानक LED स्क्रीन पर चलने लगी Porn Flim, देखते ही लोगों के छूट गए पसीने

सरसों के तेल में भारी गिरावट! जानिए कितना हुआ सस्ता...

आपने सुना क्या? State Bank बेटियों की शादी के लिए दे रहा 15 लाख रुपया, तो देर क्यों जल्दी उठाइये इस योजना का लाभ

हाइजीन का ख्याल रखने वाले पुरुष

लड़कियों को लुक्स के साथ ही हाइजीन का ख्याल रखने वाले पुरुष भी काफी पसंद आते हैं.

कई स्टडी में यह बात सामने आया  है कि अच्छे लुक और ड्रेसिंग सेंस के अलावा हाइजीन का ख्याल रखने वाले लड़के लड़कियों को अपनी तरफ ज्यादा अट्रैक्ट करते हैं।

परफ्यूम लगाने वाले पुरुष

अच्छी खुशबू अक्सर लोगों को अट्रैक्ट करती है. ऐसे में लड़कियों को भी परफ्यूम लगाने वाले लड़के पसंद आते हैं. 


साल 2009 में जनरल ऑफ कॉस्मेटिक साइंस में प्रकाशित स्टडी में यह बात सामने आया था कि डीयो या परफ्यूम लगाने वाले पुरुष खुद को कॉन्फिडेंट पेश करने के साथ ही महिलाओं को भी अपनी तरफ अट्रैक्ट करते हैं.